बरेली: एक सर्जन पर तीन जिम्मेदारी, कैसे बढ़े सर्जरी का ग्राफ, दो पर लटकी कार्रवाई की तलवार

डीएम के निर्देश पर एडीएसआईसी ने जारी किया नोटिस

बरेली: एक सर्जन पर तीन जिम्मेदारी, कैसे बढ़े सर्जरी का ग्राफ, दो पर लटकी कार्रवाई की तलवार

बरेली, अमृत विचार : जिला अस्पताल में स्थाई डॉक्टरों के पद रिक्त होने के साथ एक सर्जन पर कई जिम्मेदारियां हैं। इस वजह से सर्जरी का ग्राफ बढ़ नहीं पा रहा है। कम सर्जरी करने वाले दो सर्जन पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। डीएम की नाराजगी के बाद मामले में दोनों सर्जन को नोटिस जारी किया गया है।

डॉ. एलके सक्सेना पर अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट के साथ ओपीडी का भी प्रभार है। मरीजों की सर्जरी भी कर रहे हैं। अप्रैल से नवंबर अंत तक उन्होंने 79 बड़े और 71 छोटे मिलाकर कुल 150 सर्जरी की हैं। प्रति नियुक्ति पर तैनात डॉ. विजय यादव भी ओपीडी के साथ सर्जरी भी करते हैं।

यदि कोई सर्जन बीच में ओपीडी छोड़कर सर्जरी करता है तो मरीज शिकायत करते हैं। 2 बजे तक ओपीडी में रहने के कारण भी सर्जरी की संख्या कम रही है। आंकड़ों के अनुसार आठ महीनों में उन्होंने 41 बड़े और 70 छोटे मिलाकर कुल 111 सर्जरी की हैं। एक दिन पहले जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम ने कम सर्जरी करने पर दोनों सर्जनों को नोटिस जारी करने के आदेश दिए थे। वहीं, उन्होंने सबसे अधिक 899 सर्जरी करने वाले डॉ. एमपी सिंह को सम्मानित किया था।

दोनों ही डॉक्टरों को नोटिस जारी किया गया है। वहीं, सर्जरी की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। इसकी रोजाना रिपोर्ट भी ली जाएगी।- डॉ. अलका शर्मा, एडीएसआईसी, जिला अस्पताल

ये भी पढ़ें - बरेली: स्कूली वाहनों के मानक को लेकर कमिश्नर सख्त, 12 नामचीन स्कूलों को भेजा नोटिस

ताजा समाचार

प्रयागराज: मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या बसंत पंचमी पर श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे लेटे हनुमान जी के दर्शन, जानें क्यों...
महाकुम्भ में लगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा, बीजेपी सासंद ने जताई नाराजगी, जानिए क्या बोले साधु-संत
लखनऊ: गाय का शिकार करने के बाद ग्रामीण आबादी के बीच घूम रहा बाघ
महाराष्ट्र के नासिक में भीषण हादसा: ट्रक और टेम्पो की टक्कर में आठ लोगों की मौत, कई घायल
सरकारी डॉक्टरों पर कसेगा शिकंजा, नहीं चलेगी प्राइवेट प्रैक्टिस, उच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद जागा प्रशासन
दिल्ली चुनाव: BJP के सीएम फेस पर केजरीवाल के दावे को रमेश बिधूड़ी ने बताया निराधार, कहा- मैं भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा....