जम्मू-कश्मीर : पुंछ में आतंकवादियों ने की सेना के दो वाहनों पर गोलीबारी, तीन जवान शहीद
On

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बृहस्पतिवार को आतंकवादियों ने सेना के एक वाहन पर घात लगाकर हमला कर दिया, जिसमें तीन जवान शहीद हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थानामंडी-सूरनकोट रोड पर सावनी इलाके में सेना के वाहन पर हमला हुआ।
उन्होंने बताया कि यह वाहन बुफलियाज से जवानों को ले जा रहा था। बुफलियाज में आतंकवादियों के खिलाफ घेराबंदी और तलाश अभियान बुधवार से जारी है। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने वाहन पर गोलीबारी की, जिसमें कम से कम तीन जवान शहीद हो गए। सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि इलाके में मुठभेड़ जारी है। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त जवानों को घटनास्थल पर भेजा गया है।
ये भी पढ़ें - ओडिशा की शराब कंपनी: सीबीडीटी ने कहा- अभियान में जब्त की गई 351 करोड़ रुपये से अधिक नकदी