ओडिशा शराब कंपनी: सीबीडीटी ने कहा- अभियान में जब्त की गई 351 करोड़ रुपये से अधिक नकदी

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने हाल में ओडिशा की एक शराब कंपनी में तलाशी अभियान के बाद 351 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाबी नकदी और 2.80 करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण जब्त किये।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। बोर्ड ने किसी का नाम लिए बिना एक बयान में कहा कि समूह का व्यवसाय झारखंड के रांची स्थित एक परिवार द्वारा नियंत्रित किया जाता है और परिवार का एक सदस्य ‘‘राजनीति से जुड़ा एक व्यक्ति’’ है।
आधिकारिक सूत्रों ने पुष्टि की कि यह कार्रवाई कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू के परिवार से जुड़े बौध डिस्टिलरी समूह के खिलाफ ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में 30 से अधिक परिसरों में छह दिसंबर को शुरू किये गये तलाशी अभियान से जुड़ी थी।
सीबीडीटी ने कहा, ‘‘जब्त किये गये सबूतों के प्रारंभिक विश्लेषण से देसी शराब की बिना हिसाब की बिक्री के रिकॉर्ड, अघोषित नकदी प्राप्तियों के विवरण और बेहिसाबी नकदी के लेन-देन के संदर्भों का पता चलता है।’’ इसने कहा, ‘‘तलाशी अभियान के दौरान सामने आए तथ्यों से संकेत मिलता है कि समूह शराब कारोबार से अर्जित आय को बड़े पैमाने पर छिपाने में लगा हुआ है।’’
ये भी पढ़ें - कोलकाता: केष्टोपुर में गैस सिलेंडर विस्फोट में छह लोग घायल, आग को बुझाने के लिए लगाई गईं दमकल की दो गाड़ियां