बरेली: मुकदमा लिखवाने की धमकी देकर ट्रेनी दरोगा से मांगे 50 लाख, कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज
शादी से इनकार करने पर युवती और उसकी मां ने बनाया दबाव
बरेली,अमृत विचार : ट्रेनी दरोगा के दोस्त ने धोखेबाजी कर एक युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती करा दी। दोस्ती के बाद युवती और उसकी मां ने ट्रेनी दरोगा पर शादी का दबाव बनाया। मना करने पर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। रुपये न देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। मामले में कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने महिला युवती समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मुरादाबाद के डुडेंला गांव निवासी राजकुमार ने बताया कि उनका बेटा शुभम सागर जालौन में दरोगा की ट्रेनिंग कर रहा है। ग्राम बरखेड़ा बसंतपुर उर्फ दयानाथपुर थाना छजलैट मुरादाबाद का मोहित उनके बेटे का परिचत है। मोहित ने एक लड़की से दोस्ती करने को कहा, मगर शुभम ने मना कर दिया। 14 मार्च 2023 को शुभम के इंस्टाग्राम पर मनु उर्फ रश्मि की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। जिसे स्वीकार कर लिया।
मनु उर्फ रश्मि गौतम सेक्टर 14 न्यू मुरादाबाद में रहती है। आरोप है कि मनु की कई मांगों का शुभम पूरा करता रहा। इसी दौरान मनु ने मां अनीता से बात कराई। अनीता ने शुभम पर शादी करने का दबाव बनाया। मना करने पर 50 लाख रुपये की मांग की। रुपये न देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।
7 दिसंबर को वह आईजी से मिलने के लिए जा रहे थे, तभी रास्ते में पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने दो बाइक पर सवार अज्ञात लोग आए और गाली गलौज करने लगे। उनमें से एक व्यक्ति ने फोन से अनीता से बात कराई तो उसने 50 लाख रुपये की मांग की। मामले में न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने अनीता, मनु और मोहित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें - बरेली: समझौता होने के बाद भी ठंडी नहीं हुई रंजिश का आग, ठाकुर परिवारों के बीच मूंछों की लड़ाई