बरेली: परीक्षार्थी के शैक्षिक विवरण में त्रुटि होने पर प्रधानाचार्य होंगे दोषी
माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय सचिव ने डीआईओएस को भेजा पत्र, प्रधानाचार्यों को जल्द आवेदन कर संशोधन कराने के दिए निर्देश

बरेली,अमृत विचार : हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा से पूर्व छात्रों का शैक्षिक विवरण का संशोधन अभी तक नहीं कराया गया है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय सचिव ने डीआईओएस को पत्र भेज कर जल्द आवेदन कर संशोधन कराने के निर्देश दिए हैं।शनिवार को भेजे पत्र के मुताबिक 20 दिसंबर तक क्षेत्रीय कार्यालय में जरूरी अभिलेखों के साथ भेजना होगा।
इससे पहले 5 से 11 दिसंबर तक आवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे। क्षेत्रीय सचिव डा. नीरज कुमार पांडेय ने परीक्षाओं की शुचिता को लेकर आशंका जताते हुए कहा है कि कई विद्यालय ऐसे भी हैं जिन्होंने अभी तक छात्रों का शैक्षिक विवरण, माता - पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, दिव्यांगता, विषय, फोटो आदि की त्रुटियों का निराकरण नहीं कराया है। इसी को ध्यान में रखकर डीआईओएस के माध्यम से सभी प्रधानाचार्यों को जरूरी निर्देश दिए हैं।
यदि किसी परीक्षार्थी के शैक्षिक विवरण में त्रुटि रह जाती है तो इसके लिए संबंधित प्रधानाचार्य को दोषी मानते हुए परिषद स्तर से नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी।परीक्षार्थियों के शैक्षिक विवरणों में समूह में त्रुटि पाए जाने पर उनके विरुद्ध प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें - बरेली: जेवर वापस देने के नाम पर की ठगी, रिपोर्ट दर्ज