बरेली: जेवर वापस देने के नाम पर की ठगी, रिपोर्ट दर्ज

बरेली: जेवर वापस देने के नाम पर की ठगी, रिपोर्ट दर्ज

बरेली, अमृत विचार : किला थाना क्षेत्र में एक युवती से सुनार और उसके साथी ने जेवर और 5.50 लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।खन्नू मोहल्ला निवासिनी फैजिया ने बताया कि उन्हें पैसे की जरूरत थी, तब मोहल्ले के देवानंद के कहने पर बमनपुरी निवासी सुनार रिषभ रस्तोगी के यहां 201 ग्राम सोने के जेवर पांच लाख रुपये में गिरवी रख दिए थे।

रिषभ की दुकान सीबीगंज के पस्तौर गांव में है। उन्होंने जेवर छुड़ाने के लिए आरोपियों को छह लाख रुपये दे दिए। आरोपियों के कहने पर फैजिया दो लाख रुपये लेकर जेवर लेने पहुंची, तब देवानंद व रिषभ ने कहा कि रुपये की जरूरत पड़ने पर जेवर दूसरे सुनार के यहां गिरवी रख दिए हैं। 5.50 लाख रुपये ले आओ और जेवर ले जाना।

जेवर छुड़ाने के बाद 3.50 लाख रुपये वापस कर देंगे। पीड़िता जब पांच लाख रुपये लेकर पहुंची तो आरोपियों ने बहाना बना दिया और रुपये ले लिए। कई दिन बाद आधा जेवर वापस किया। जबकि आधा जेवर और 3.50 लाख रुपये नहीं दिए। शिकायत पर किला पुलिस ने देवानंद व रिषभ के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें - बरेली: घर में आग लगने से हजारों का सामान जला, परिवार के लोग अस्थि विसर्जन के लिए गए थे हरिद्वार