प्रतापगढ़: पुलिस लाइन में अपने बिस्तर पर मृत मिला सिपाही, नाक से निकल रहा था खून, हड़कंप

प्रतापगढ़: पुलिस लाइन में अपने बिस्तर पर मृत मिला सिपाही, नाक से निकल रहा था खून, हड़कंप

प्रतापगढ़। पुलिस लाइन के बैरक में रह रहा सिपाही अपने बिस्तर पर शनिवार शाम को मृत मिला। सिपाही की अचानक मौत से पुलिसकर्मी हतप्रभ हो गए। गाजीपुर जनपद के तारडीह सदियाबाद निवासी सुनील कुमार (30) की दो वर्ष  से पुलिस लाइन में तैनाती थी।

शाम को अपने बैरक में बिस्तर पर कंबल ओढ़कर लेटा था। साथी उसे उठाने गए तो वह नहीं उठा। यह देखकर साथी सिपाही हैरान हो गए। सिपाही को राजा प्रताप बहादुर अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत बताया। सिपाही की नाक से खून आया देखा गया। चिकित्सकों ने ठंड या हृदयाघात से मौत की आशंका जताई।

सीओ सिटी करिश्मा गुप्ता ने बताया कि सिपाही के परिजनों को सूचित किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।

यह भी पढ़ें: सुलतानपुर: काशीपुर के ग्राम प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार किए गए सीज, हड़कंप