मुरादाबाद : गन्ना मूल्य 450 रुपये क्विंटल करने की मांग, किसानों ने संपूर्ण समाधान दिवस में किया प्रदर्शन

डॉ. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार फसलों का समर्थन मूल्य घोषित करने की उठाई मांग

मुरादाबाद : गन्ना मूल्य 450 रुपये क्विंटल करने की मांग, किसानों ने संपूर्ण समाधान दिवस में किया प्रदर्शन

मुरादाबाद, ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। डॉ. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार फसलों का समर्थन मूल्य घोषित करने और गन्ने का समर्थन मूल्य 450 रुपये प्रति क्विटल करने आदि की मांगों को लेकर किसानों ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्रदर्शन किया।

शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता ब्लॉक परिसर में जिला महामंत्री धनेंद्र शर्मा व तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में एकत्र हुए। वहां से किसान प्रदर्शन करते हुए संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे और अधिकारियों को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में डॉ. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार फसलों का समर्थन मूल्य घोषित करने की मांग की गई। कहा कि प्रदेश सरकार ने गन्ने का मूल्य निर्धारित नहीं किया है। चीनी मिल पर्चियां पर भी गन्ने का मूल्य अंकित नहीं कर रही हैं। इसे अंकित कराया जाए। 

विद्युत विभाग के सेवानिवृत एसएसओ मलखान सिंह सुरजन नगर बिजली घर पर बैठकर विद्युत संबंधी कार्यों में हस्तक्षेप कर रहे हैं। इससे उपभोक्ताओं को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें तत्काल वहां से हटाया जाए। उपभोक्ताओं को खपत से अधिक का बिल भेज रहा है। शिकायत के बावजूद बिल कम नहीं किए जा रहे हैं। इससे उपभोक्ताओं में हाहाकार मचा है। 

डिलारी क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर खादर के चार स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर पार्क या गेट बनवाने, खेतों पर जाने वाले रास्तों पर आवश्यकतानुसार पुलिया बनवाने, पतला गांव से मधुपुर तक क्षतिग्रस्त रोड की मरम्मत कराने, इनायत नगर पोलादपुर के बीच टूटी पुलिया का निर्माण कराने, करणपुर चौक पर गोल चक्कर बनवाने आदि मांगों को लेकर किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन में तहसील अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, जिला महासचिव घनेंद्र शर्मा, हरीराज सिंह, चौधरी अयूब अली, मनीष कुमार, सुमित चौहान, अनूप सिंह, चौधरी विजेंद्र सिंह, सुशील कुमार विश्नोई, बृजपाल सिंह, हरपाल सिंह, मास्टर हरकेश सिंह, ओम प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : किसानों के समर्थन में प्राधिकरण कार्यालय पर किया प्रदर्शन

ताजा समाचार