मुरादाबाद : किसानों के समर्थन में प्राधिकरण कार्यालय पर किया प्रदर्शन

शिवसैनिकों बोले- किसानों के हित का नहीं होने देंगे नुकसान

मुरादाबाद : किसानों के समर्थन में प्राधिकरण कार्यालय पर किया प्रदर्शन

मुरादाबाद, अमृत विचार। शिवसैनिकों के जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व में मुरादाबाद विकास प्राधिकरण कार्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया। कहा कि किसानों की जमीन का जबरदस्ती अधिग्रहण नहीं होने दिया जाएगा।

शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के जिला प्रमुख ने कहा कि किसानों की जमीन का अधिग्रहण करने के में प्राधिकरण प्रशासन की मनमानी नहीं चलने देंगे। जरूरत पड़ी तो बड़ा आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने बताया कि किसान हितों को लेकर प्राधिकरण के अधिकारियों से बातचीत में उन्होंने नियमानुसार जमीन खरीदने की बात कही थी। लेकिन, अब फिर अधिग्रहण का दबाव बनाया जा रहा है। 

जिसे शिवसेना सहन नहीं करेगी। किसानों के साथ हर स्तर पर खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि स्टेशन रोड पर बुध बाजार में आवासीय भूखंड में मकान की बजाय व्यापारिक प्रतिष्ठान बना लिए गए। इसमें प्राधिकरण के जेई की मिलीभगत है। पंडित नगला में भी अवैध निर्माण व आवासीय क्षेत्र में फैक्ट्री या वर्कशाप चलाया जा रहा है। यह सब बंद होना चाहिए। अंत में प्राधिकरण उपाध्यक्ष के नाम संबोधित ज्ञापन दिया गया। इसमें गरीबों, किसानों को परेशान न करने की मांग की गई।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : हिमगिरी कॉलोनी में फायरिंग व बमबाजी में दरोगा के बेटे समेत आठ आरोपी गिरफ्तार