अयोध्या: प्रतियोगी परीक्षा में 800 छात्रों ने किया प्रतिभाग, चयनित students को मिलेगा प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार

अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान की ओर से शनिवार को आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में 18 माध्यमिक विद्यालयों के करीब 800 छात्रों ने प्रतिभाग किया। मनोहर लाल इंटर कालेज में दोनों सत्रों में डॉ. शैलेश पांडेय स्मृति सामान्य ज्ञान तथा गीता देवी पांडेय स्मृति निबंध प्रतियोगिता कराई गई।
परीक्षा संयोजक दानबहादुर सिंह ने बताया कि परीक्षा के विजयी छात्रों को अमर शहीद अशफाक उल्ला खां के शहादत दिवस पर प्रेस क्लब में पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वालों को 3000, 2000 तथा 1000 रुपये नकद एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
इसके अलावा दोनों परीक्षाओं में दो-दो सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा को जिला विद्यालय निरीक्षक सहित नगर के सभी माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारियों ने सफलता पूर्वक संपन्न कराया।
यह भी पढ़ें: अयोध्या: कबड्डी से हुआ सांसद खेल प्रतियोगिता का आगाज, बराबरी पर छूटा मैच