महादेवा महोत्सव : बम-बम बोल रहा है काशी, कलाकारों के नृत्य पर झूमे शिव भक्त

रामनगर / बाराबंकी,अमृत विचार। महादेवा महोत्सव के सांस्कृतिक मंच पर सुर सरगम म्यूजिक एंड डांस एकेडमी के कलाकारों ने भजन व संगीतमय गीतों पर नृत्य दिखा कर खूब वाहवाही लूटी। रवींद्र यादव ने हर हर शंभू, मेरा भोला है भंडारी, भजन सुनाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने होली खेले मसाने में, बम बम बोल रहा है काशी, सुनाया तो पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
इसके बाद विजय यादव ने हे शंभू बाबा, शिव भजन सुनाकर श्रोताओं को भक्ति में सराबोर कर दिया। सुष्मिता शर्मा व विपिन वर्मा ने भोले के दर पे भजन सुनाकर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद मानस अभिमान अतुल अंजुलता रमन आदि ने संगीतमय में भजन चुनरी जयपुर से मंगवाई, उड़ जा कबूतर, लुंगी डांस पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी।ढोलकवादक अंशुमान, आर्गन वादक जितेश वर्मा, पैड वादक प्रमोद, शेखर और सुजल ने शानदार प्रस्तुति की। म्यूजिकल गीत पर नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा शानदार नृत्य का कार्यक्रम भी लोगों ने खूब सराहा।
ये भी पढ़ें -फतेहपुर में सीओ की गाड़ी के बोनट पर रील्स बनाते तीन युवक गिरफ्तार