बाराबंकी: चलते चलते बस में अचानक लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, टला बड़ा हादसा

बाराबंकी। यात्रियों को लेकर कानपुर जा रही अकबरपुर डिपो की बस में चलते-चलते इंजन से धुआ निकलने के बाद आग लग गई। आग लगने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर बड़ी दुर्घटना होने से बचाया गया।
वहीं धुआ के कारण बस के अंदर छूटे दो महिला यात्रियों के बैग जल गए। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल रहा। बस के परिचालक ने तीन यात्रियों के टिकट का पैसा लौटाया। जबकि 57 यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
मंगलवार को अकबर डिपो की बस के चालक ब्रजलाल यादव 60 यात्रियों को लेकर कानपुर जा रहे थे। इसी दौरान अहमदपुर टोल प्लाजा के समीप चलती बस में अचानक उठे धुएं के बाद आग लग गई। इसके बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन बस को रोककर यात्रियों को नीचे उतारा गया। धुएं के कारण बस में कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। ऐसे में महिला यात्री नीलम व संगीता का बैग अंदर छूट गया।
बस के परिचालक राम सकल गुप्ता ने मामले की सूचना फायर बिग्रेड के साथ उच्चाधिकारियों को दी। जब तक फायर बिग्रेड मौके पर पहुंचती आग का गोला बनी बस धू-धूकर जल गई। घटना के बाद यात्री सहम गए। मंगलवार को हुई इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल रहा। लोग जलती बस का वीडियो बनाते दिखे।
बस के परिचालक सकल कुमार गुप्ता ने बताया कि बस पर सवार दिव्यांग समेत 60 यात्रियों में तीन यात्रियों के टिकट का पैसा वापस कर दिया गया। वहीं दिव्यांग समेत 57 यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
बस में ज्वलनशील पदार्थ होने की जताई जा रही आशंका
रोडवेज बस के जानकारों की माने तो शार्ट सर्किट व इंजन से धुआ उठने से बस इस कदर नहीं जलती। बस में लगी आग की उठती लपटों को देखने से जाहिर होता है कि बस में कोई ज्वलनशील पदार्थ रहा होगा। जिसके कारण बस में आग लगी। गनीमत रही की कोई यात्री हादसे का शिकार नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: IIIT के दीक्षांत समारोह में बोले CM Yogi, कहा- AI की मदद से हम डिजिटल हॉस्पिटल की ओर बढ़ा सकते हैं कदम