शाहजहांपुर: मेडिकल स्टोर समेत तीन दुकानें जबरन तोड़ी, भाजपा नेता पर किया हमला

सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रापर्टी खरीददार समेत छह को पकड़ा, कार और सामान भी थाने ले आई पुलिस, भाजपाई थाने पहुंचे

शाहजहांपुर: मेडिकल स्टोर समेत तीन दुकानें जबरन तोड़ी, भाजपा नेता पर किया हमला

शाहजहांपुर/ तिलहर, अमृत विचार: नगर के मोहल्ला बजरिया चंदलाल में तीन दुकानों का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। मंगलवार की तड़के मेडिकल स्टोर समेत तीनों दुकानों को विपक्षियों ने रात के अंधेरे में तोड़ने का प्रयास किया। हथौड़े और औजारों से दुकानों की छतों और दीवारों को तोड़कर मलबे में तब्दील करते समय ही दुकानदार और उनके साथ भाजपा नेता ने मौके पर पहुंचकर विरोध किया, जिस पर दोनों पक्षों में नोकझोंक हुई।

भाजपा नेता ने अपने ऊपर हमले का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छह लोगों को ट्रैक्टर ट्राली और कार व सामान सहित पड़कर थाने ले आए। वहीं तमाम भाजपाई और सभासद भी थाने पहुंच गए और भाजपा नेता पर हमला करने वालों पर रिपोर्ट कर कड़ी कार्रवाई की मांग की। इधर दवाई विक्रेता ने लगभग आठ लाख रुपये की दवाई गायब करने का आरोप लगाया है।

नगर की बजरिया चंदनलाल में मोहल्ला दातागंज निवासी संजीव गुप्ता ने अपनी प्रॉपर्टी थाना तिलहर के गांव अजीजपुर नौगवां निवासी निशा सिंह पत्नी रमेश सिंह को 15 फरवरी 2023 को बेच दी थी। इस प्रॉपर्टी पर मेडिकल दवा विक्रेता राजीव गुप्ता व मुकेश गुप्ता, दर्जी शाहिद हुसैन और बैजनाथ चाट विक्रेता किराएदार हैं। कुछ स्थान खाली पड़ा है।

दवा विक्रेता राजीव गुप्ता ने बताया कि उनका प्रॉपर्टी स्वामी से मुकदमा चल रहा है, जिसमें 22 दिसंबर की तारीख लगी है और वह इस प्रॉपर्टी का कमीशन भी करा चुके हैं। मंगलवार की तड़के प्रॉपर्टी खरीददार निशा सिंह के पति रमेश सिंह लगभग 20-25 लोगों के साथ औजारों, हथौड़ों, हाकी आदि के साथ पहुंच गए और सभी लोग दुकान की छतों पर चढ़कर दुकान का लिंटर और दीवारें तोड़ने लगे। तोड़फोड़ की आवाज सुनकर सड़क पर टहलने जा रहे कुछ लोगों ने इसकी सूचना दुकान स्वामियों को दी।

सूचना पर दुकान स्वामी और भाजपा नेता पूर्व नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता मौके पर पहुंचे। राजीव गुप्ता ने बताया कि जब हम सभी ने विरोध किया तब दबंग हमलावर हो गए और हाकी लेकर पीटने दौड़ पड़े। सूचना पर थाना प्रभारी सुरेंद्र पाल सिंह भारी पुलिस वालों के साथ मौके पर पहुंच गए। इस दौरान दबंग पुलिस को देखकर भाग खड़े हुए। पुलिस ने भाग रहे आरोपी रमेश सिंह सहित छह लोगों को ट्रैक्टर ट्राली और लाई गई कार सहित गिरफ्तार करके थाने ले गए।

भाजपा नेता पर हमलावर होने के विरोध में भाजपा के नगर अध्यक्ष राजीव राठौर, भाजपा नेता सुनील गुप्ता, सभासद सत्येंद्र सिंह, संदीप रस्तोगी सहित तमाम लोग थाने पहुंच गए और विरोध जताते हुए सभी दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: ट्रक की चपेट में आने से पूर्व मंत्री के साले की मौत, ट्रक में लगी आग

ताजा समाचार