बहराइच: कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में शुरू हुई अर्धवार्षिक परीक्षाएं, पहले दिन इन विषयों की हुई परीक्षा

बहराइच, अमृत विचार। जिले के विभिन्न विकास खंडों में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में सोमवार से अर्ध वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गई। पहले दिन कक्षा छह, सात और आठ की छात्राओं ने अपने अपने विषय की परीक्षा दी। परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में चला।
जिले में 15 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित है। इन विद्यालयों में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी ने अर्ध वार्षिक परीक्षाएं शुरू करने का पत्र जारी किया था। जिसके तहत सोमवार से सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में परीक्षाएं शुरू हुईं। पहले दिन कक्षा छह, सात और आठ की छात्राओं ने परीक्षा दी।
सभी छात्राओं को दूरी में बैठा कर अर्ध वार्षिक परीक्षाएं ली गईं। परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 के बीच हुईं। पहले दिन कक्षा छह की छात्राओं को सामाजिक विज्ञान, कक्षा सात की छात्राओं को गणित और कक्षा आठ की छात्राओं को विज्ञान की परीक्षा देनी पड़ी। वहीं मंगलवार को विभिन्न क्लास में हिंदी, सामाजिक, विज्ञान और गणित की परीक्षा होगी। परीक्षा 19 दिसंबर को समाप्त होगी।
मूल्यांकन के लिए शुरू हुई परीक्षाएं
जिले के सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में सोमवार से अर्ध वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। परीक्षा के द्वारा छात्राओं के शिक्षा का मूल्यांकन और बेसलाइन असिसमेंट की जानकारी हो सकेगी...,अव्यक्तराम तिवारी बीएसए।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ कैंसर संस्थान में ओपीडी सेवाएं ठप, बोले अखिलेश यादव- सरकार डॉक्टरों का दमन छोड़े और....