छत्तीसगढ़: भाजपा के नामित मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राज्यपाल से मिलने पहुंचे राजभवन
On

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नामित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में भाजपा विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार शाम को राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचा और सरकार बनाने का दावा पेश किया। भाजपा के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने संवाददाताओं से कहा, ''हमने राज्यपाल को एक पत्र सौंपा है जिसमें कहा गया है कि साय जी को विधायक दल का नेता चुना गया है।''
अग्रवाल ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह की तारीख बाद में बताई जाएगी। भाजपा के एक पदाधिकारी ने बताया कि प्रमुख आदिवासी नेता साय (59) को आज दिन में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय ‘कुशाभाऊ ठाकरे परिसर’ में 54 नवनिर्वाचित पार्टी विधायकों की बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ में भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया।साय राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे।
ये भी पढ़ें - अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने ‘सरकार तुहाड़े द्वार’ योजना की शुरू