दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे PM मोदी, काशी तमिल संगमम सहित कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

वाराणसी, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर 17 दिसंबर को यहां आ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी यहां काशी तमिल संगमम कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे। इसके आलावा पीएम काशी के प्रमुख मंदिरों में दर्शन भी करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी शिवापुरी ब्लॉक के बरकी गांव में एक बड़ी जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे। गौरतलब है कि इस जनसभा से लोकसभा चुनाव से पहले तकरीबन पांच संसदीय क्षेत्रों चंदौली, मिर्जापुर, मछलीशहर और वाराणसी की जनता से भी वो रूबरू होंगे। पीएम के जिले में आने से पहले अधिकारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुट गए हैं।
बताया जा रहा है कि काशी तमिल संगमम के दूसरे अध्याय में पीएम मोदी यहां बनाये गए विश्वस्तरीय नमो घाट पर अपना सम्बोधन देंगे। बताते चलें कि संगमम में दक्षिण भारत के तमिलनाडु राज्य से कई विशेष अतिथि और श्रद्धालु वाराणसी पहुंचेंगे। इस आयोजन के लिए कई विशेष रेलगाड़ियों का भी संचालन किया जा रहा है। अपने दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी काशीवासियों को एक हजार करोड़ रुपये की लागत वाली कई योजनाओं की सौगात भी देंगे। साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा में भी पीएम शिरकत करेंगे।
ये भी पढ़ें -आयकर विभाग छापे : अब तक नकदी से भरे 156 बैग बरामद, प्रधानमंत्री मोदी ने कसा तंज