बरेली: कुष्ठ रोगियों को खोजने के लिए गठित कीं 5012 टीमें

बरेली: कुष्ठ रोगियों को खोजने के लिए गठित कीं 5012 टीमें

बरेली, अमृत विचार। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन के साथ ही अब कुष्ठ रोग उन्मूलन की कवायद भी शुरू हो गई है। जिला कुष्ठ रोग विभाग की ओर से 300 बेड अस्पताल में दो दिवसीय प्रशिक्षण पिछले गुरुवार को हुआ था।

जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ. सुदेश कुमारी ने बताया कि जिले में 21 दिसंबर से 1 जनवरी तक अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए 5012 टीमों को प्रशिक्षण दिया गया है। ये टीमें घर-घर जाकर कुष्ठ रोगियों की पहचान कर इलाज शुरू करेंगी। वहीं टीमों की निगरानी के लिए 1098 पर्यवेक्षक भी नियुक्ति किए गए हैं। रोजाना एक टीम ने कितने घरों का सर्वे कर कुष्ठ रोग के संभावित लक्षणों वाले मरीजों की खोज की इसकी रिपोर्ट भी तैयार कर विभाग को भेजेंगे।

ये भी पढ़ें - बरेली: आरपीएफ सिपाही ने की खुदकुशी, कमरे में मिला शव