बरेली: देहात क्षेत्र में कहर ढा रहा मलेरिया, 1062 हुए मरीज
शहर में सिर्फ पांच मरीज बाकी सभी देहात में
On
बरेली, अमृत विचार। जिले में मलेरिया का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक 1062 मरीजों में मलेरिया की पुष्टि हुई है, इनमें से 1057 देहात क्षेत्र में ही हैं और सिर्फ पांच ही शहरी क्षेत्र में है। इससे साफ है कि देहात क्षेत्र में मलेरिया की रोकथाम के लिए व्यापक प्रयास नहीं किए गए और लोगों में जागरूकता की भी कमी रही।
जिला मलेरिया अधिकारी सत्येंद्र सिंह के अनुसार इस वर्ष मलेरिया की जांचे अधिक हो रहीं हैं। अब तक दो लाख से भी अधिक मलेरिया जांचें की जा चुकी हैं। हालांकि पिछले साल की तुलना में मरीजों की संख्या इस बार कम है। पिछले वर्ष 25 अगस्त तक मरीजों की संख्या 1105 थी। इस दौरान शहरी क्षेत्र में सात मरीज सामने आए थे