Big Bash League : बीबीएल में ग्लेन मैक्सवेल चोटिल होकर अगले मुकाबले से हुए बाहर 

Big Bash League : बीबीएल में ग्लेन मैक्सवेल चोटिल होकर अगले मुकाबले से हुए बाहर 

मेलबर्न। मेलबर्न स्टार्स को बिग बैश लीग (बीबीएल) में खराब शुरुआत से वापसी करने की उनकी उम्मीदों को उस समय बड़ा झटका लगा उसके बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल बांह में चोट लगने के कारण पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ होने वाले अगले मैच से बाहर हो गए हैं। प्रतियोगिता की शुरूआती रात में ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ बल्लेबाजी करते समय मैक्सवेल को अपनी बांह में चोट लग गई।

इस दौरान मैक्सवेल ने 14 गेंदों में 23 रन बनाये थे। इस मुकाबले में स्टार्स को 103 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा। मैक्सवेल की अनुपस्थिति से मार्कस स्टोइनिस पर बल्लेबाजी लाइन-अप का नेतृत्व करने की अधिक जिम्मेदारी होगी। स्टार्स का अगला मुकाबला बुधवार को एमसीजी में स्कॉर्चर्स से होगा।

फिर उनके अगले मैच तक 10 दिन का अंतराल होगा, 23 दिसंबर को एल्बरी ​​में सिडनी थंडर से मुकाबला है। इस दौरान मैक्सवेल को ठीक होने का समय मिल जायेगा और उन्हें केवल एक मैच से बाहर रहना पड़ेगा। 

ये भी पढ़ें : मिशेल जॉनसन की आलोचना पर डेविड वॉर्नर ने कहा- हर कोई अपनी राय रखने के लिए स्वतंत्र