ग्रेटर नोएडा पहुंचे सीएम योगी, GBC से पहले आधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक 

ग्रेटर नोएडा पहुंचे सीएम योगी, GBC से पहले आधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक 

लखनऊ/ गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। सीएम योगी आदित्यनाथ आज ग्रेटर नोएडा के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने एक निजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत की। यहां मेधावियों को सीएम ने सम्मानित किया। सीएम योगी गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी भी जायेंगे जहां वो सुरक्षा,कानून व्यवस्था, इंफ्रास्ट्रक्चर और निवेश से सम्बंधित कार्यों को लेकर अथॉरिटी और जिला प्रशासन के आधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। 

बताते चलें कि यूपी में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इनमें से 13 लाख करोड़ के निवेश के प्रथम चरण पर यूपी में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है। इस आजोजन से पहले सीएम योगी नोएडा अथॉरिटी के सीईओ समेत पुलिस और प्रशासन के आधिकारियों से धरातल पर किये जा रहे कार्यों की रिपोर्ट मांगेंगे। साथ ही इसको लेकर उन्हें निर्देश भी देंगे।

गौरतलब है कि प्रथम चरण में नोएडा क्षेत्र में 30 हजार करोड़ रुपये की लागत से एक मेगा डाटा सेण्टर बनाया जा रहा है। इसके अलावा रिटेल, भवन निर्माण, लॉजिस्टिक, संचार और आईटी समेत कई क्षेत्रों में बड़े प्रोजेक्ट्स की शुरुआत होगी। यहां प्रथम चरण में टाटा,हीरानंदानी समेत कई बड़े औद्योगिक घराने निवेश कर प्रोजेक्ट संचालित करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ जेवर में बन रहे अत्याधुनिक हवाई अड्डे की निर्माण प्रगति का भी अवलोकन करेंगे। साथ ही ग्रेटर नोएडा में मौजूद लैंड बैंक समेत अभी तक की तैयारियों की समीक्षा भी उनके द्वारा की जाएगी। 

ये भी पढ़ें - लखनऊ : आचार्य प्रमोद कृष्णम ने साझा की प्राण प्रतिष्ठा समारोह निमंत्रण पत्र की तस्वीर, लिखा ये भावुक संदेश            

ताजा समाचार