प्रतापगढ़: बिजली मिस्त्री की हत्या से इलाके में सनसनी, घर से 200 मीटर दूर मिला शव
प्रतापगढ़ अमृत विचार। कोतवाली देहात अंतर्गत सैय्यदन मोहल्ला सिटी में बिजली मिस्त्री की हत्या कर दी गई। शव घर से 200 मीटर दूर खेत मे मिला। शव मिलने से खलबली मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई। परिजनों ने पड़ोसी मोहल्ले के लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाली देहात के सैय्यदन मोहल्ला सिटी निवासी 25 वर्षीय अजय कुमार मौर्य पुत्र स्व. धनीराम मौर्य मुम्बई में रहकर बिजली के उपकरण बनाने का कार्य करता था। दो दिन पूर्व वह मुम्बई से घर आया था।
सोमवार सुबह घर से करीब 200 मीटर दूर उसका शव खेत में मिला। शव मिलने पर खलबली मच गई। शौच जाते समय लोगों ने देखा तो परिजनों को खबर दी। घर वाले रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज सिटी सूर्य प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात अभिषेक सिरोही घटना स्थल पहुंचे।
कुछ देर बाद सीओ सिटी शिव नारायण बैस,एएसपी पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह के साथ एसपी डा.अनिल कुमार मौके पर पहुंचे। भाई सुनील मौर्य ने पुलिस को तहरीर दी। पड़ोसी मोहल्ले के तीन लोगों के खिलाफ हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस छानबीन कर रही है। एसपी ने परिजनों को ढांढस बंधाया और खुलासे का भरोसा दिया।
यह भी पढ़ें:-Bhadohi News: भदोही में नेशनल इंटर कालेज के प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी