संभल: युवक का अपहरण कर ट्रेन से जाने की सूचना पर मची खलबली

जीआरपी व आरपीएफ ने ट्रेन रुकने पर प्लेटफार्म घेरा

संभल: युवक का अपहरण कर ट्रेन से जाने की सूचना पर मची खलबली

चन्दौसी, अमृत विचार। सीतापुर से युवक को अपहृत कर ट्रेन से ले जाने की सूचना मिलने पर जीआरपी में हड़कंप मच गया। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने पर जीआरपी ने युवक को उतार लिया। पूछताछ में युवक के नाराज होकर घर से आने की बात सामने आई। युवक के सकुशल मिलने की सीतापुर पुलिस को सूचना दी गई है।

सोमवार की दोपहर 12 बजे सीतापुर पुलिस ने जीआरपी प्रभारी मंजीत कुमार को सूचना दी कि बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार जाने वाली चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस से कुछ लोग 21 वर्षीय युवक का अपहरण कर ले जा रहे हैं। सीतापुर पुलिस ने युवक का फोटो भी जीआरपी को भेज दिया। अपहरण की बात सुनकर जीआरपी व आरपीएफ दोनों सतर्क हो गए और ट्रेन आने का इंतजार करने लगे। दोपहर 2.15 बजे चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 3 पर आकर रुकी, तो सुरक्षा बलों ने ट्रेन को घेर लिया।  ट्रेन की बोगियों की तलाशी लेनी शुरू कर दी। इंजन से पिछली बोगी में युवक मिल गया। मगर कोई अपहरणकर्ता नहीं मिला। इसके बाद जीआरपी युवक को थाने ले आई और पूछताछ शुरू की। युवक ने अपना नाम अली रहमान पुत्र बरकत अली निवासी भगवानपुर चक्रधर कोतवाली देहात, सीतापुर बताया। जीआरपी युवक के सकुशल मिलने की सूचना सीतापुर पुलिस को दे दी है। जीआरपी को युवक से पूछताछ के बाद अपहरण की बात झूठी प्रतीत हो रही है। प्रभारी जीआरपी मंजीत कुमार ने बताया कि  युवक द्वारा सुनाई गई अपहरण की कहानी में सच्चाई नहीं है। युवक घर से किसी बात पर नाराज होकर निकल आया और सीतापुर से चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस में बैठ गया। 

अपहरण की कहानी सुनाकर पुलिस को उलझा रहा युवक
जीआरपी थाने में पूछताछ में युवक ने बताया कि सोमवार की सुबह छह बजे वह अपने दरी वाले कारखाने पहुंचा। तभी दो बाइक सवार युवकों ने उसका अपहरण कर लिया। कुछ आगे जाकर उसे कार में हाथ बांध कर बैठा दिया। युवक ने बताया कि अपहरणकर्ता उसे बरेली-चन्दौसी रेल मार्ग स्थित दबतरा रेलवे स्टेशन के पास लेकर पहुंचे। यहां किसी तरह से अपहरणकर्ताओं को धोखा देकर वह ट्रेन में बैठ गया और चन्दौसी में जीआरपी ने उतार लिया।  जबकि सुबह दस बजे युवक ने अपने मोबाइल से परिजनों को अपहरण की सूचना दी। उसके बाद परिजनों ने सीतापुर पुलिस से संपर्क किया और अली रहमान के मोबाइल के सर्विंलास पर लगा दिया। मोबाइल युवक की लोकेशन 14009 चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस की दिखा रहा था। चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस सीतापुर से चन्दौसी आकर रुकती है। बीच में ट्रेन का कोई स्टापेज नहीं है। जिससे युवक द्वारा सुनाई गई अपहरण की कहानी जीआरपी हजम नहीं कर पा रही है।

ये भी पढ़ें - संभल: गोवंशीय पशु को ट्रैक्टर से बांधकर खींचने में गोशाला केयर टेकर गिरफ्तार