अमरोहा: गजरौला में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप के कैशियर व सिक्योरिटी गार्ड से बदमाशों ने साढ़े पांच लाख रुपये लूटे

सिक्योरिटी गार्ड पर बदमाशों ने पेंचकस से किए वार 

अमरोहा: गजरौला में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप के कैशियर व सिक्योरिटी गार्ड से बदमाशों ने साढ़े पांच लाख रुपये लूटे

गजरौला/अमरोहा, अमृत विचार। भानपुर फाटक के पास सोमवार दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप के कैशियर व सुरक्षा गार्ड से साढ़े पांच लाख रुपयों से भरा बैग लूट लिया। कैशियर के साथ जा रहे सिक्योरिटी गार्ड पर बदमाशों ने पेंचकस से वार किए। बचाव में सिक्योरिटी गार्ड ने भी दो राउंड फायरिंग की। गोली लगने से दो बदमाश जख्मी भी हुए हैं। हालांकि घटना को अंजाम देकर तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने घटनास्थल पहुंचे और अधीनस्थों को बदमाशों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। घायल सिक्योरिटी गार्ड का उपचार शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

नेशनल हाईवे की मुरादाबाद वाली साइड पर गजरौला शहर के मोहल्ला अतरपुरा निवासी अतुल का पेट्रोल पंप हैं। इस पर गांव दरियापुर बुजुर्ग निवासी कैशियर जबर सिंह और धनौरा क्षेत्र के गांव मूंदरा के रहने वाले सुरक्षा गार्ड सोमपाल सिंह नौकरी करते हैं। सोमवार दोपहर बाइक से ये दोनों हसनपुर मार्ग पर स्थित एसबीआई की शाखा में साढ़े पांच लाख रुपये की नकदी जमा करने जा रहे थे। जब ये दोनों भानपुर रेलवे फाटक पर पहुंचे तो यहां अंडरपास के पास बायीं ओर खड़े एक बदमाश ने बाइक की चाभी निकाल ली और सिक्योरिटी गार्ड के चेहरे पर पेचकस से वार किया। दूसरे बदमाश ने जबर सिंह से नकदी से भरा बैग छीन लिया। इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड ने दो बदमाशों पर फायर भी किया। इससे बदमाशों के पैरों में गोली लग गई। लेकिन फिर भी बदमाश जबर सिंह से नकदी भरा बैग लूट कर फरार हो गए। हालांकि सिक्योरिटी गार्ड ने बदमाशों से एक तमंचा छीन भी लिया था। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल सिक्योरिटी गार्ड को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। उधर, पुलिस ने कैशियर जबर सिंह व सिक्योरिटी गार्ड से भी घटना के बारे में बिंदुवार जानकारी ली और पेट्रोल पंप पर जाकर भी सीसीटीवी कैमरा चेक किए। देर शाम तक पुलिस घटना के खुलासे के लिए जुटी हुई थी। एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि इस मामले में टीम लगा दी है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अमरोहा: डांट से नाराज होकर बेटे ने ही की थी बाप की हत्या

ताजा समाचार