Lucknow News : घर में घुसे बदमाशों ने सिर कूचकर बुजुर्ग पुरोहित को मार डाला
लखनऊ, अमृत विचार: दुबग्गा के मौरा खेड़ा गांव में रविवार देर रात पुरोहित हरि शरण महाराज (75) उर्फ राम शरण शुक्ला के घर में घुसकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि दीवार फांदकर घुसे बदमाशों ने सिर कूचकर पुरोहित को मार डाला। पत्नी और बेटी खाना देने पहुंची पुरोहित को खून से लथपथ पड़ा देखा। आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां हरि शरण को मृत घोषित कर दिया। एडीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव समेत तमाम अधिकारियों ने घटनास्थल पर जांच की। शुरुआती पड़ताल में वारदात में करीबी की भूमिका संदिग्ध लग रही है। पुलिस घटना की कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम में मौत का कारण हेड इंजरी आया है।
मूल रूप से माल निवासी उमाशंकर बालागंज के हुसैनबाड़ी में रहते हैं। बेटे उमाशंकर ने बताया कि पिता पुरोहित का काम करते थे। कई साल पहले पिता ने माल थाना क्षेत्र स्थित सारी संपत्ति बेच दी थी। हरि शरण ने मौरा खेड़ा शिव सिटी में दो मकान बनवाए थे। हुसैनबाड़ी के अलावा एक अन्य मकान खरीदा था। पिता हरिशरण एक मकान में अकेले रहते थे, जबकि मां उर्मिला, बहन रजनी और दामाद पड़ोस के दूसरे मकान में रहते थे। वहीं, बेटे अन्य मकान में रहते थे। रविवार रात करीब 10:15 बजे मां और बहन खाना लेकर पहुंची। कमरे में हरिशरण खून से लथपथ अचेत पड़े थे। यह देखकर दोनों चीख पड़ी। शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग मदद के लिए दौड़े। आनन-फानन पिता को ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उमाशंकर ने बताया कि 4-5 बदमाश दीवार फांदकर चोरी के इरादे से घुसे थे। पिता जाग रहे थे। उन्होंने विरोध किया तो उन पर हमला बोल दिया। फिर मृत समझ कर भाग निकले। उमाशंकर ने बताया कि परिवार में मां और बहन के अलावा भाई विजय शंकर, देव शंकर, गोपाल शंकर और राम लखन हैं। इंस्पेक्टर दुबग्गा अभिनव वर्मा ने बताया कि मृतक के बेटे उमाशंकर की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस रंजिश, संपत्ति विवाद समेत सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
सारा सामान सुरक्षित, वारदात में करीबी शामिल
शुरुआती पड़ताल में पुलिस वारदात में किसी करीबी का हाथ मान रही है। एडीसीपी पश्चिम ने बताया कि मृतक का मोबाइल, रुपये समेत सारा सामान सुरक्षित है। किसी ने हाथ तक नहीं लगाया है। वारदात को जिस तरह से अंजाम दिया गया है। उसमें किसी करीबी का हाथ है। बदमाशों का इरादा सिर्फ हरि शरण को मार डालने का था। हरिशरण की हत्या किसे फायदा या नुकसान हो सकता है। इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है।
करीबी ने दो शादियों की बात बताई, परिवार ने किया इनकार
पुलिस सूत्रों की माने तो गांव में हरिशरण की दो शादियां होने की भी चर्चा है। इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है। रात में घटनास्थल पर जांच के दौरान परिवार और अन्य करीबियों से बात की तो परिवार से जुड़े एक करीबी ने पुलिस को दो शादियों की बात धीरे से बताई थी। पुलिस ने जब परिवार से इस संबंध में सवाल किए तो उन्होंने साफ मना कर दिया। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- अमरोहा: गजरौला में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप के कैशियर व सिक्योरिटी गार्ड से बदमाशों ने साढ़े पांच लाख रुपये लूटे