रामपुर: नैनीताल हाईवे पर रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
भोट थाना क्षेत्र के खूंटाखेड़ा गांव के पास हुआ हादसा, चालक पर रिपोर्ट
भोट, अमृत विचार। नैनीताल हाईवे पर तेज रफ्तार रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना पर उसके घर में कोहराम मच गया। मृतक के चचेरे भाई की तहरीर पर पुलिस ने रोडवेज बस चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
सोमवार सुबह बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के पिपलिया गोपाला निवासी सुरेश 18 वर्ष पुत्र प्रकाश अपने चचेरे भाई की बाइक धुलवाने भोट थाना क्षेत्र के खूंटाखेड़ा गांव आ रहा था। खूंटाखेड़ा गांव के पास पहुंचते ही रूद्रपुर से रामपुर की ओर आ रही रामपुर डिपो की रोडवेज बस ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार बाइक समेत हाईवे पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद तमाम राहगीर भी मौके पर एकत्र हो गए। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायल को बिलासपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा बेहतर उपचार को हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहां परिजनों ने घायल को मुरादाबाद स्थित कासमास अस्पताल में भर्ती कराया था। दोपहर बाद गंभीर रूप से घायल सुरेश की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजन शव को वापस जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी पर ले आये। थानाध्यक्ष अमर सिंह राठौर ने बताया कि मृतक के चचेरे भाई राजू सागर की तहरीर पर बस चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
सुरेश मजदूरी कर परिवार की करता था मदद
रोडवेज बस चालक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मारकर घायल कर दिया। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए थे। क्षतिग्रस्त बाइक को एक किनारे लगा दिया गया। सुरेश दो भाइयों से बड़ा था और मजदूरी करके परिवार की आर्थिक मदद करता था। सुरेश की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।