बरेली: सज गया तिब्बत बाजार, युवतियों को भा रहा 'वूलन क्रॉप टॉप', डिजाइनर गर्म कपड़ों की भी डिमांड

बरेली, अमृत विचार। सर्दी बढ़ने के साथ ही शहर के बिशप मंडल कॉलेज के ग्राउंड में रिफ्यूजी तिब्बत मार्केट सज गया है। इस तिब्बत मार्केट में हमेशा की तरह अलग-अलग राज्यों से व्यापारी आए हुए हैं। जिनके पास बच्चों से लेकर महिला और पुरुषों के लिए बड़े ही सुंदर नए डिजाइन के सर्दी के कपड़े उपलब्ध हैं। यहां मफलर से लेकर सर्दी से बचाव करने वाली शॉल, जैकेट, वूलन स्वेटर, वूलन टॉप, बच्चों के कपड़े, कुर्ती, हुडी और मोजे आदि की जमकर बिक्री हो रही है।
इस बार पुरुषों के लिए तिब्बत बाजार में स्वेटर के डिजाइन में जैकेट मौजूद है, जिसकी इस बार बाजार में काफी मांग है। तो वहीं युवतियों को वूलन क्रॉप टॉप और लॉन्ग स्वेटर लुभा रहे है। इसके अलावा बाजार में नन्हें-मुन्ने बच्चों के लिए डिजाइनर गर्म कपड़े भी लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं।
दरअसल, दिसंबर माह के शुरुआत के साथ ही तापमान भी गिरने लगा है। इसी के साथ बरेली में हर साल की तरह इस बार भी गर्म कपड़ों का तिब्बत मार्केट भी सज गया है। बाजार में करीब 25 दुकानें सजीं हुई हैं। जिन पर रंग-बिरंगे विविध प्रकार की ऊनी स्वेटर के साथ जैकेट, महिलाओं के लिए शॉल, गरम मोजों के साथ लांग स्वेटर सहित काफी आकर्षक ऊनी आइटम हैं।
बता दें, शहर में तिब्बत बाजार पहले नगर निगम के पास लगा करता था। जिसके बाद अब यह बाजार बिशप मंडल कॉलेज के ग्राउंड में सजने लगा है। दुकानदारों की मानें तो इस बार सर्दी देर से आने की वजह से बाजार पर काफी फर्क पड़ रहा है। साथ ही स्थान बदलने से भी दुकानदारी पर काफी फर्क पड़ सकता है।
जानिए क्या है दाम
- जैकेट- 1200 से 3500
- हॉफ जैकेट- 1000 से 1800
- पुरुष स्वेटर- 500 से 1500
- महिला जैकेट- 1000 से 2200
- कुर्ती- 500 से 1600
- शॉल- 450 से 1200
- महिला स्वेटर- 400 से 1700
- बेबी साफ्ट जैकेट- 800 से 1200
मैं 35 सालों से बरेली के तिब्बत बाजार में दुकान लगा रहा हुं। हर साल सर्दी आते ही हिमाचल से यहां दुकान लगाने आता हूं। कपड़ों की बात करें तो हर साल कपड़ों में हम नए- नए डिजाइन ही यहां लाते हैं। इस बार भी जैकेट और शर्ट समेत सभी कपड़ों में नए डिजाइन आए हैं। इस बार शर्ट व स्वेटर, सभी में जैकेट जैसे ही फर लगा हुआ है, जिससे शर्ट और स्वेटर में जैकेट जैसी गर्माहट मिलेगी। पहले स्वेटर ऊन में आया करता था, अब स्वेटर फेदर में भी आना शुरू हो गया है, जिसकी इस बाजार में खासी मांग है। -तेनजिन, दुकानदार
मैं यहां 30 सालों पहले से ही यहां बाजार में अपनी दुकान लगा रहा हूं। इस बार हम यहां बाजार में स्पेशल ब्लेजर लेकर आए हैं। जिसकी अब क्वालिटी अपग्रेड हो गई है। अगर बात दाम की करें तो क्वालिटी के हिसाब से ही यहां स्वेटर के दाम 900 से स्वेटर शुरू होकर 1200 तक हैं। इस बार हमारे पास स्पेशल क्रॉप टॉप है, जिसे युवतियां काफी पसंद कर रही हैं। -गेलिक, दुकानदार
ये भी पढ़ें- बरेली: फोन पर हुआ प्रेमिका से विवाद, छात्र ने जहरीली दवा पीकर किया सुसाइड का प्रयास