बिजनौर: बच्चों में आईटी व विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करें, जिलधिकारी ने शिक्षकों को दिए निर्देश

बिजनौर: बच्चों में आईटी व विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करें, जिलधिकारी ने शिक्षकों को दिए निर्देश

बिजनौर, अमृत विचार। जिलधिकारी अंकित अग्रवाल ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को टेबलेट वितरित करते हुए निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश सरकार ने बहुत अच्छा कदम उठाया है। बेसिक शिक्षा विभाग में पहले चीजें ऑनलाइन नहीं थीं। आज प्रदेश सरकार ने इसे ऑनलाइन करने के लिए टेबलेट बांटे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने टेबलेट देकर सभी शिक्षकों को डिजिटिलाईज कर दिया है। इसके जरिए शिक्षकों को ज्ञान की अपार सम्भावनओं के क्षेत्र में प्रवेश कराना है।

 वर्तमान दौर साईंस एवं टेक्नालॉजी का है। इस दौर में वही समाज एवं राष्ट्र सशक्तिकरण और विकास के क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकता है, जो आधुनिक तकनीकी को न केवल अंगीकार करे, बल्कि विज्ञान के क्षेत्र में नए-नए अविष्कार भी करे। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी शिक्षकों का आह्वन किया कि बच्चों में आईटी एवं विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करें और उनका उचित मार्गदर्शन करें। इस अवसर पर बेसिक शिक्षाधिकारी जयकरण यादव, बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: डीएपी की किल्लत को लेकर डीएम कार्यालय के बाहर कांग्रेसियों का प्रदर्शन