ओडिशा: आयकर विभाग ने की शराब निर्माण समूह पर छापेमारी, भारी मात्रा में नकदी बरामद 

ओडिशा: आयकर विभाग ने की शराब निर्माण समूह पर छापेमारी, भारी मात्रा में नकदी बरामद 

भुवनेश्वर। आयकर विभाग ने कथित कर चोरी के आरोप में ओडिशा स्थित एक शराब निर्माण कंपनी के खिलाफ तलाशी के बाद ‘‘बड़ी मात्रा में’’ नकदी बरामद की है। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि छापेमारी बुधवार को शुरू की गई और विभाग के अधिकारियों ने नकदी की सही मात्रा का पता लगाने के लिए गणना मशीनें लगाई हैं। नकदी लगभग 30-50 करोड़ रुपये हो सकती हैं। तलाशी राज्य की राजधानी भुवनेश्वर, बोलांगीर, संबलपुर के अलावा रांची और कोलकाता में की जा रही है। 

ये भी पढ़ें - अग्निवीरों को नियुक्त करने की योजना सशस्त्र बलों की युवा फौज करेगी सुनिश्चित: सेना प्रमुख