बरेली: 12 दिन बाद भी नहीं बरामद हुई किशोरी, SSP से परिजनों ने फिर की शिकायत 

बरेली: 12 दिन बाद भी नहीं बरामद हुई किशोरी, SSP से परिजनों ने फिर की शिकायत 

बरेली, अमृत विचार। बहेड़ी थाना क्षेत्र में 24 नवंबर की शाम बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाई गईं चचेरी-तहेरी दो बहनों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। वहीं पीड़ित परिजनों ने शिकायत पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने का आरोप लगाया है।

इस बीच आज दोबारा एसएसपी कार्यालय पहुंचे परिजनों ने शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। दरअसल, घटना बहेड़ी क्षेत्र में टियूली गांव की है। जहां के रहने वाले अशोक वाल्मीकि की 15 वर्षीय बेटी और 12 वर्षीय भतीजी को इलाके में ही बकौली गांव के रहने वाले दो युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गए थे।

इसके बाद पीड़ित परिजनों ने बहेड़ी थाने में आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दी। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

लेकिन पुलिस किशोरी को बरामद नहीं कर पाई है। वहीं इस मामले में पीड़ित परिजनों ने एक दिसंबर को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर किशोरी की बरामदगी और आरोपियों को जेल भेजने की मांग की, लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस बीच पीड़ित परिवार आज फिर एसएसपी कार्यालय पहुंचे। जिन्होंने बहेड़ी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए किशोरी की बरामदी और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

ये भी पढ़ें- बरेली: चीनी मिल में गन्ना बेचकर लौट रहे किसान को टैंकर ने कुचला, मौके पर मौत

ताजा समाचार

लखीमपुर खेल महोत्सव: वालीबॉल में बांकेगंज को हराकर वाईडीसी की टीम बनी विजेता
Lucknow News : 50 से ज्यादा खंगाले गए सीसीटीवी फुटेज, फिर भी नहीं मिला हत्यारों का नामोनिशान
लखीमपुर खीरी : गुरुद्वारा सेक्रेटरी ने विपक्षी पर लगाया हमला करने का आरोप
चित्रकूट चैलेंज क्रिकेट कप का हुआ समापन, जबलपुर टीम ने बहुमुखी प्रदर्शन से जीता खिताब
अयोध्या: अब कीटों से निजात पर शोध करेगा कृषि विश्वविद्यालय, अंतरराष्ट्रीय समझौता ज्ञापन पर हुआ हस्ताक्षर
Chitrakoot: स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति से जिलाधिकारी नाराज; पांचों ब्लाक के सभी एडीओ पंचायत का वेतन रोकने के दिए निर्देश