लखीमपुर खीरी : गुरुद्वारा सेक्रेटरी ने विपक्षी पर लगाया हमला करने का आरोप

रिवाल्वर से फायर कर तलवार लहराए जाने की दी तहरीर, रिपोर्ट दर्ज

लखीमपुर खीरी : गुरुद्वारा सेक्रेटरी ने विपक्षी पर लगाया हमला करने का आरोप

पलियाकलां, अमृत विचार। गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा पलिया में एक दुकान की किराएदारी को लेकर गुरुद्वारा प्रबंध समिति के सेक्रेटरी और उसी समुदाय के एक व्यक्ति के बीच मंगलवार को विवाद हो गया। गुरुद्वारा सेक्रेटरी ने विपक्षी व्यक्ति पर लायसेंसी रिवाल्वर से फायर करने व तलवार लहराकर अपशब्द कहने और धमकाने का आरोप लगाया। साथ ही कोतवाली में तहरीर दी। इसके बाद वहां काफी संख्या में सिक्ख संगत एकत्रित हो गई और गुरुद्वारा कार्यालय के सम्मुख दरा बिछाकर मुकदमा पंजीकृत किए जाने की मांग करने लगी।

कोतवाली में दी गई तहरीर में गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा पलिया के सेक्रेटरी कमलजीत सिंह निवासी नई इंदिरा नगर कॉलोनी ने लिखा है कि मंगलवार सुबह वह गुरुद्वारा में मत्था टेकने गए थे। जैसे ही वह गुरुद्वारे के बाहर पहुंचे कि वहां खड़े चरनजीत सिंह उर्फ पम्मी निवासी ऐंठपुर, पलियाकलां ने उनसे अपशब्द कहते हुए अपना लाइसेंसी रिवाल्वर निकालकर फायर कर दिया। इत्तेफाकिया वह बच गए। इसके बाद विपक्षी तलवार निकाल कर जान से मारने की धमकी देते हुए जीप में बैठ चला गया। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सिख समुदाय के तमाम लोग वहां एकत्र हो गए और गुरुद्वारा कार्यालय के सम्मुख दरा बिछाकर धरना शुरू कर दिया। उधर, गुरुद्वारा सेक्रेटरी कमलजीत सिंह ने पलिया कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट लिखने के लिए तहरीर दी गई। उन्होंने विपक्षी के लाइसेंस जब्त कर निरस्त करने की मांग की है। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिस पर सिख समुदाय ने धरना समाप्त कर दिया।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: ओवरलोड बैगास से भरा ट्रक पलटने से नीचे दबकर चाचा-भतीजे की मौत