Pushpa 2 Case : अल्लू अर्जुन से तीन घंटे तक हुई पूछताछ, पुलिस ने दागे ये सवाल
हैदराबाद। हैदराबाद थिएटर भगदड़ मामले में अभिनेता अल्लू अर्जुन से मंगलवार को पुलिस ने तीन घंटे से ज्यादा लंबे वक्त तक पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पुलिस ने अभिनेता के कई सवाल किए। लेकिन एक्टर घर लौट आए हैं। हैदराबाद के संध्या थिएटर में 4 दिसंबर को फिल्म पुष्पा 2 की रिलीज के दौरान भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी।
पुलिस ने अल्लू अर्जुन से पूछा कि क्या उन्होंने 'पुष्पा 2' के प्रीमियर जाने के लिए प्रशासन से अनुमति ली थी या नहीं? एक्टर से यह भी पूछा गया कि जब वह वहां पहुंचे तो हालात से निपटने के लिए वहां कितने बाउंसर्स मौजूद थे? सूत्रों के मुताबिक अभिनेता से पूछा गया कि क्या आपको अगले दिन रेवती की मौत की खबर पता चली? तो अभिनेता ने कहा कि हां... मुझे अगले दिन इस बारे में पता चला था। बता दें कि पुष्पा-2' के प्रीमियर पर 4 दिसंबर की शाम भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन जमानत पर रिहा हैं।
#WATCH | Telangana: Actor Allu Arjun reaches Chikkadpally police station in Hyderabad to appear before the police in connection with the Sandhya theatre incident. pic.twitter.com/EjTvyN9eTi
— ANI (@ANI) December 24, 2024
हैदराबाद के संध्या थिएटर भगदड़ मामले में अभिनेता अल्लू अर्जुन चिक्कड़पल्ली पुलिस थाने पहुंचे थे। अल्लू अर्जुन के साथ इस वक्त उनके पिता अल्लू अरविंद और चाचा चंद्रशेखर रेड्डी भी मौजूद रहे। अल्लू अर्जुन से एसीपी रमेश और सीआई राजू की निगरानी में पूछताछ हुई। अल्लू अर्जुन से पूछताछ को ध्यान में रखते हुए चिक्कड़पल्ली थाना पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतेजाम किया था और पुलिस ने थाने की ओर से जाने वाली सड़कों पर ट्रैफिक की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया था।
अभिनेता को 23 दिसंबर को आज सुबह 11 बजे पुलिस के सामने पेश होने के लिए नोटिस जारी किया गया था।
