Kanpur: GSVM मेडिकल कॉलेज के जच्चा-बच्चा अस्पताल में शाम को भी ओपीडी चलेगी… अब मरीजों को नहीं लौटना पड़ेगा

कानपुर के जच्चा-बच्चा में अब शाम को भी ओपीडी चलेगी।

Kanpur: GSVM मेडिकल कॉलेज के जच्चा-बच्चा अस्पताल में शाम को भी ओपीडी चलेगी… अब मरीजों को नहीं लौटना पड़ेगा

कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध जच्चा-बच्चा अस्पताल में अब शाम छह बजे से रात आठ बजे तक संध्या ओपीडी का संचालन भी होगा।

कानपुर, अमृत विचार। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध जच्चा-बच्चा अस्पताल में अब शाम छह बजे से रात आठ बजे तक संध्या ओपीडी का संचालन भी होगा।

जच्चा-बच्चा अस्पताल में प्रतिदिन तीन से चार सौ महिलाएं ओपीडी में पहुंचती हैं। यह ओपीडी सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक संचालित होती है, ऐसे में कुछ मरीजों को ओपीडी बंद हो जाने पर इलाज के अभाव में लौटना पड़ जाता था। यह समस्या देखते हुए अब यहां पर शाम छह बजे से रात आठ बजे तक ओपीडी का संचालन होगा।

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य प्रो. संजय काला ने बताया कि जिनके पास कम काम होगा, उनकी ड्यूटी शाम की ओपीडी में लगाई जाएगी। साथ में वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ भी रहेंगी। जल्द ही शाम की ओपीडी की शुरूआत होगी।

आज होगी हैलट में स्पेशल ओटी 

पेंडिंग केस देखते हुए हैलट अस्पताल में रविवार को स्पेशल ओटी चलाया जाएगा। 10 मरीजों के ऑपरेशन सर्जरी विभाग में किए जाएंगे।
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से हैलट, बाल रोग, जच्चा-बच्चा, मुरारी लाल चेस्ट व संक्रामक रोग अस्पताल संबंद्ध हैं। पांचों अस्पतालों में प्रतिदिन हजारों मरीज इलाज को आते हैं, ऐसे में कुछ मरीजों के ऑपरेशन पेंडिंग हो जाते हैं।

इसके लिए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. संजय काला ने एक तरीका निकाला है। प्रो. काला ने बताया कि रविवार को सुबह आठ बजे से स्पेशल ओटी होगा। 10 मरीजों के ऑपरेशन सर्जरी विभाग में किए जाएंगे। इससे ऑपरेशन की पेंडिंग घटेगी।

ये भी पढ़ें- Election 2023 : तीन राज्यों में अच्छे प्रदर्शन पर कानपुर में जश्न, प्रकाश पाल बोले- सेमीफाइनल देख लिया अब फाइनल की बारी

ताजा समाचार

प्रतापगढ़: खेलने के दौरान गला कसने से मासूम की मौत, परिवार में कोहराम
मध्यप्रदेश सरकार ने विक्रम विश्वविद्यालय का नाम बदलकर किया 'सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय' 
दिल्ली में भाजपा सरकार बनने से राम राज्य की शुरुआत हुई: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
Kanpur: निर्माण कार्य रोकने पर दो पक्षों में जमकर बवाल, पथराव के साथ हुई मारपीट, 39 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
बाराबंकी: बाबू केडी सिंह संग्रहालय के लिए पांच करोड़ जारी, खेल प्रेमियों में दौड़ी खुशी की लहर    
दुधवा में मिला अत्यंत दुर्लभ प्रजाति का लंबी नथनी वाला बेल सांप, वन अधिकारियों ने भारतीय वन्यजीव संरक्षण के लिए बताया महत्वपूर्ण खोज