केमिकल वाले रंगों से कार्निया में घाव, इंफेक्शन; होली के बाद कानपुर के हैलट, उर्सला, केपीएम व कांशीराम अस्पताल में पहुंचे मरीज 

केमिकल वाले रंगों से कार्निया में घाव, इंफेक्शन; होली के बाद कानपुर के हैलट, उर्सला, केपीएम व कांशीराम अस्पताल में पहुंचे मरीज 

कानपुर, अमृत विचार। केमिकल युक्त रंगों से होली खेलने की वजह से करीब 80 लोगों की आंखों में न सिर्फ इंफेक्शन हुआ, बल्कि 10 लोगों की आंख में रंग जाने से कार्निया में घाव तक हो गया। 70 लोगों को त्वचा संबंधित समस्या हुई। इसके अलावा अधिक शराब के सेवन से लोगों को पेट संबंधित दिक्कत हुई।

हैलट अस्पताल की इमरजेंसी में होली पर आंख में समस्या होने पर 40 मरीज पहुंचे। नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डॉ.शालिनी मोहन ने बताया कि 11 मरीज आंख में रंग जाने, 12 मरीज सड़क हादसे में घायल होने की वजह से आंख में चोटने, पांच मरीज कार्निया में घाव होने और एक मरीज ऐसा पहुंचा, जिसकी आंख में एसिड चला गया था। बाकी आंख में हल्की समस्या के रहे। 

उर्सला अस्पताल में आंख संबंधित 19 मरीज, केपीएम में 11 और कांशीराम अस्पताल में 12 मरीज पहुंचे। इसके अलावा त्वचा में दाने, छाले, इंफेक्शन, जलन आदि की समस्या से ग्रस्त मरीज भी अस्पताल पहुंचे। मेडिकल कॉलेज में चर्म रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.देव शिवहरे ने बताया कि केमिकल युक्त रंगों की वजह से लोगों को त्वचा संबंधित दिक्कत हुई।

पांच मरीजों को हुआ ब्रेन हैमरेज

मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ.एसके गौतम ने बताया कि चार से पांच मरीज ब्रेन हैमरेज के भर्ती हुए। इसके अलावा सांस लेने में दिक्कत, बढ़े हुए ब्लड प्रेशर और शुगर के मरीज भी भर्ती हुए। पांच से छह मरीज ऐसे रहे, जिन्होंने शराब का अधिक सेवन किया और बाद में उल्टी समेत आदि पेट संबंधित दिक्कत हुई।

ये भी पढ़ें- 8 करोड़ रुपये से साफ होंगे शहर के 1433 नाले; कानपुर नगर निगम का एक्शन प्लान तैयार, जलभराव स्थान पर विशेष सफाई

ताजा समाचार