यूपी विधानसभा: शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सुलतानपुर से आए छात्र-छात्राओं के दल ने देखी सदन की कार्यवाही

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन गुरुवार को जनपद सुल्तानपुर के छात्र-छात्राओं के एक दल ने विधानसभा की कार्यवाही देखी। स्टूडेंट्स को विधानसभा अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही और इसके संचालन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि विधानसभा केवल एक भवन नही है बल्कि यहां से जनहित के लिए कार्यों की रूपरेखा तय होती है।
बता दें कि जनपद सुल्तानपुर में दोस्तपुर के नवयुग इंटर कॉलेज के 40 छात्र-छात्राओं के दल ने आज विधानसभा की कार्यवाही को देखने के बाद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मुलाकात की और विधानसभा का संचालन कैसे होता है इसकी जानकारी ली। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भी छात्र-छात्राओं के सवालों को ध्यानपूर्वक सुना और उनका जवाब भी दिया।
यह भी पढ़ें:-प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा: कार और बस की टक्कर में चार की दर्दनाक मौत