लखनऊ: मंडल स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में चमके,अब राज्य स्तर की तैयारी, बच्चों के नवाचार देखकर अधिकारी भी रह गये हैरान
अमृत विचार: राजधानी के जुबिली इंटर कॉलेज में आयोजित हुई तीन दिवसीय मंडल स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी -2023 का समापन गुरुवार को हो गया। इसमें जूनियर संवर्ग में 10 बच्चों का तो सीनियर संवर्ग में पांच बच्चों के वैज्ञानिक माडलों का चयन किया गया। वहीं टीएलएम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पांच शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। हालांकि पिछले तीन दिनों तक चली इस प्रदर्शनी में जूनियर संवर्ग में 40 बच्चे, सीनियर संवर्ग में 28 बच्चे और टीएलएम आधारित शिक्षक संवर्ग में 14 शिक्षक शामिल हुए थे।
प्रदर्शनी के अंतिम दिन जेडी माध्यमिक डॉ प्रदीप कुमार सिंह और जिला विद्यालय निरीक्षक की मौजूदगी में परिणाम की घोषणा की गई। इससे पहले बच्चों के नवाचार को देखकर अधिकारी भी हैरान रह गये। इस मौके पर जेडी माध्यमिक ने कहा छोटे-छोटे प्रयास से हमें एक दिन सफलता निश्चित ही मिलती है। उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रयास बेहतर दिखा और उनकी नवाचारी सोच भी बहुत अच्छी है। वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने भी मॉडलों को देखा और बच्चों के प्रयास की सराहना की। इस दौरान जिन बच्चों के मॉडल चयनित किए गये उनको प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मण्डल डॉ दिनेश कुमार,प्रधानाचार्य राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज और डॉ आशुतोष कुमार सिंह उपस्थित रहे।
अब राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में मिलेगा मौका
इस बारे में जानकारी देते हुए मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि इस मंडल स्तर की प्रदर्शनी में जितने बच्चों के मॉडल चयनित हुए हैं। उनकों अब राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में शामिल होने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि ये प्रदर्शनी अब आगामी 12 से 15 दिसंबर तक मुरादाबाद के पारकर इंटर कॉलेज में आयोजित की जायेगी।
ये भी पढ़े:- यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग की नियमावली के प्रस्ताव को कैबिनेट से मिली मंजूरी, जानिए अब कैसे होगी शिक्षकों की भर्ती