जालंधर: बीएसएफ ने सीमावर्ती इलाकों से बरामद की डेढ़ किग्रा हेरोइन
On

जालंधर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पिछले 24 घंटों दौरान पंजाब के अमृतसर और गुरदासपुर जिलों से एक किलो पांच सौ ग्राम हेरोइन बरामद की। बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने बुधवार को बताया कि बुधवार सुबह प्रतिबंधित वस्तुओं की एक खेप की उपस्थिति के बारे में विशेष जानकारी पर, बीएसएफ और पंजाब पुलिस द्वारा अमृतसर के गांव रानियां में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया था।
उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान, सैनिकों ने चिपकने वाली टेप में लिपटे हुये दो पैकेट बरामद किये जिनमें एक किग्रा हेरोइन बरामद हुई। इसे पहले बीएसएफ ने मंगलवार की रात जिला गुरदासपुर के गांव मछराल से आधा किग्रा हेरोइन बरामद की थी।
ये भी पढ़ें - नेताओं की परख उनके साधारण कपड़ों से नहीं, उनकी संतानों को देखकर होती है: राहुल गांधी