पीलीभीत: संदिग्ध हालात में श्रमिक की मौत, परिवार ने जताई अनहोनी की आशंका...जानिए पूरा मामला 

पीलीभीत: संदिग्ध हालात में श्रमिक की मौत, परिवार ने जताई अनहोनी की आशंका...जानिए पूरा मामला 

पीलीभीत/बिलसंडा, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में एक श्रमिक की मौत हो गई। दूसरे दिन इसकी सूचना मिलने पर परिवार वालों ने पत्नी पर ही हत्या करने का शक जताते हुए पुलिस  से शिकायत कर दी। पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेज छानबीन में जुटी है। 

बता दें कि बिलसंडा थाना क्षेत्र के ग्राम घनश्यामपुर के रहने वाले 32 वर्षीय बबलू पुत्र मोहन मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। वह पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहते थे। मां शिवरानी कस्बा बिलसंडा जबकि अन्य भाई बहन गांव में ही अलग -अलग मकानों में परिवार समेत रहते हैं। रविवार रात को किसी वक्त बबलू की मौत हो गई। सोमवार को इसकी सूचना मिलने पर मां समेत अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। 

उनका कहना था कि पत्नी आए दिन बबलू से झगड़ा फसाद करती थी। उसका इलाज भी ठीक से नहीं कराती थी।  न तो बीमार होने की कोई सूचना दी गई न ही मरने के बाद। ऐसे में हत्या करने का शक जताते हुए बिलसंडा पुलिस को सूचना दी गई। इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि अभी परिजन ने कोई तहरीर तो नहीं दी लेकिन मौत की वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम कराना चाहते थे।इस पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई तय की जाएगी।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: अचानक लापता हुए बेटे का खुदकुशी से जुड़ा स्ट्टेस देख पिता के उड़ गए होश, जानिए फिर क्या हुआ? 

ताजा समाचार

हल्द्वानी: उत्तराखंड सरकार ने छात्रसंघ चुनाव न कराने पर कुलसचिवों को नोटिस दिया
हरियाणा: सैनी और उनके मंत्रियों ने संभाला कार्यभार, पदभार ग्रहण करते ही कही ये बात
शाहजहांपुर: किराना स्टोर को बना रखा था अवैध विस्फोटक का जखीरा, जालाबाद पुलिस ने की कार्रवाई
बहराइच हिंसा को लेकर योगी पर भड़के डी. राजा, कहा- UP में बढ़ रहा अपराध
मध्यप्रदेश: एकनाथ शिंदे के सांसद पुत्र पर महाकाल मंदिर में नियम तोड़ने का आरोप, गर्भगृह में प्रवेश कर की पूजा 
छेड़छाड़ पीड़िता डॉक्टर की तबीयत हुई खराब...कानपुर के उर्सला अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ पर लगाया था आरोप