Video - आजाद अधिकार सेना के पदाधिकारी को थाने में पीटने का आरोप, अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी से की शिकायत  

Video - आजाद अधिकार सेना के पदाधिकारी को थाने में पीटने का आरोप, अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी से की शिकायत  

लखनऊ, अमृत विचार। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी, यूपी को वीडियो संदेश तथा अन्य माध्यमों से शिकायत भेज कर अपनी पार्टी के बलिया जिला उपाध्यक्ष सिंहासन चौहान और उनकी पत्नी लीलावती देवी के साथ थाना भीमपुरा, बलिया की पुलिस द्वारा की गई मारपीट एवं अन्य गंभीर आपराधिक कृत्यों के मामले में दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। 

उन्होंने कहा है कि रविवार शाम सिंहासन चौहान अपना एक प्रार्थना पत्र थाने द्वारा रिसीव नहीं किए जाने पर अपनी पत्नी के साथ थाने के बाहर धरने पर बैठे थे। इसको लेकर मैंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा भी था, जिसपर अधिकारियों ने समुचित कार्रवाई की बात कही थी। 

उन्होंने बताया रात्रि लगभग 8 बजे सिंहासन चौहान ने उन्हें कहा था कि उनका एफआईआर दर्ज किया जा रहा है। लेकिन रात्रि लगभग 11 बजे थाने की पुलिस ने सिंहासन चौहान, उनकी पत्नी लीलावती देवी, भतीजे आदर्श चौहान और भाई सत्यवान चौहान के साथ मारपीट शुरू कर दी।  उनकी पत्नी और उन्हें बुरी तरह मारा पीटा गया, उनकी पत्नी को थाने में घसीटा गया और सिंहासन चौहान के विरुद्ध कोई फर्जी आरोप लगाते   हुए उन्हें थाने में बंद कर दिया गया। इस दौरान पुलिस वालों ने अमिताभ ठाकुर और आजाद अधिकार सेना के लिए भी अपशब्द कहे। 

अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी से कहा कि यदि इस मामले में आज शाम तक दोषी पुलिस कर्मियों का निलंबन और एफआईआर दर्ज नहीं होता है तो उनकी पार्टी इस संबंध में सक्षम फोरम पर समस्त आवश्यक कार्रवाई करेगी। 


ये भी पढ़ें -लखनऊ: ओपी चाचा..., ओपी चाचा... कहते हुए बेसिक शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी पहुंचे राजभर के आवास, की यह मांग

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे