महबूबा मुफ्ती ने लगाया आरोप, कहा- जम्मू-कश्मीर में 'निराशा' और 'डर' के साए में जी रहे हैं लोग

महबूबा मुफ्ती ने लगाया आरोप, कहा- जम्मू-कश्मीर में 'निराशा' और 'डर' के साए में जी रहे हैं लोग

श्रीनगर। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने रविवार को आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर में लोग 'निराश' हैं और 'डर' के साए में जी रहे हैं।

महबूबा ने कुलगाम में संवाददाताओं से कहा, ‘‘निराशा है, लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है, हाल में सरजन बरकती की पत्नी को आतंकी वित्तपोषण मामले में गिरफ्तार किया गया। कोई सबूत नहीं है, कोई सुनवाई नहीं है। लोगों को बस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाता है। इसलिए लोग दबाव और डर के साए में जी रहे हैं।’’ 

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख ने दक्षिण कश्मीर जिले के मंजगाम में पार्टी कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने "लोगों को इस स्थिति से बचाने" और अपने संस्थापक मुफ्ती मोहम्मद सईद के "जम्मू-कश्मीर को इस समस्या के दलदल से बाहर निकालने" संबंधी एजेंडे को पूरा करने के लिए एक सार्वजनिक पहुंच कार्यक्रम शुरू किया है। 

महबूबा कहा, पीडीपी कोई भी बलिदान देने के लिए तैयार है और इसीलिए मैं लोगों के पास जा रही हूं। कुछ राजनीतिक नेताओं के इन आरोपों के बारे में पूछे जाने पर कि यह पीडीपी ही थी जो 2015 में गठबंधन करके भाजपा को जम्मू-कश्मीर में लेकर आई, महबूबा ने कहा कि इसके पीछे उनके पिता के उद्देश्य को समझने के लिए विशाल दृष्टिकोण, बड़ी सोच की आवश्यकता है।

ये भी पढे़ं- चुनावी रैली में बोले पीएम मोदी, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में ‘इंडिया’ गठबंधन का सफाया हो जायेगा

 

ताजा समाचार

Lucknow News : 50 से ज्यादा खंगाले गए सीसीटीवी फुटेज, फिर भी नहीं मिला हत्यारों का नामोनिशान
लखीमपुर खीरी : गुरुद्वारा सेक्रेटरी ने विपक्षी पर लगाया हमला करने का आरोप
चित्रकूट चैलेंज क्रिकेट कप का हुआ समापन, जबलपुर टीम ने बहुमुखी प्रदर्शन से जीता खिताब
अयोध्या: अब कीटों से निजात पर शोध करेगा कृषि विश्वविद्यालय, अंतरराष्ट्रीय समझौता ज्ञापन पर हुआ हस्ताक्षर
Chitrakoot: स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति से जिलाधिकारी नाराज; पांचों ब्लाक के सभी एडीओ पंचायत का वेतन रोकने के दिए निर्देश
बरेली: अगर कंप्यूटर ऑपरेटर अयोग्य तो टेस्ट और साक्षात्कार में कैसे हो गए पास