कानपुर: बिल्हौर में घात लगाकर बैठे प्रेमी ने प्रेमिका पर किया चाकू और कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला, मौत, हड़कंप

बिल्हौर, कानपुर। बिल्हौर के पास हाइवे पर महिला की हत्या का मामला सामने आया है। युवक ने प्रमिका के ऊपर चाकू और कुल्हाड़ी से कई वार किए और उसे मौत के घाट उतार दिया। महिला अपने जीजा के साथ बाइक से घर जा रही थी। हाइवे पर पहले से घात लगाये बैठे प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या की है।
प्रेमी के गुस्से का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसने बड़ी ही निर्ममता से वारदात को अंजाम दिया और चाकू और कुल्हाड़ी से वार करके प्रेमिका की गर्दन धड़ से अलग कर दी। इस वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
पुलिस ने मौके से कुल्हाड़ी और चाकू बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि गदनपुर अहार गांव निवासी युवती का गांव के एक युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था। आज रविवार की सुबह वो अपने जीजा के साथ शिवराजपुर की ओर जा रही थी तभी उसके प्रेमी ने हाइवे पर उस पर हमला कर दिया और चाकू से उसकी गर्दन काट दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी प्रेमी ने वारदात के बाद जहर खा लिया है जिसके उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। मौके पर पुलिस मौजूद है और आरोपी प्रेमी को अस्पताल में भर्ती करा दिया है।