बरेली: तीन महीने कोहरे का सितम... दूसरी ट्रेनों में आरक्षण को मशक्कत
निरस्त ट्रेनों का विकल्प तलाशने में यात्री परेशान, दिसंबर में भी मुश्किल से मिल रहा कन्फर्म टिकट

बरेली, अमृत विचार: रेल प्रशासन ने कोहरे के कारण मुरादाबाद मंडल की 32 एक्सप्रेस एवं सुपरफास्ट ट्रेनों समेत 14 पैसेंजर ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। साथ ही 10 ट्रेनों के फेरे कम कर दिए हैं। ऐसे में जिन ट्रेनों को निरस्त किया है, अब उनके विकल्प के तौर पर दिसंबर, जनवरी, फरवरी में दूसरी ट्रेनों के अंदर टिकट कराने के लिए यात्रियों को जूझना पड़ रहा है। दिसंबर में भी मुश्किल से कन्फर्म टिकट मिल पा रहा है।
आईआरसीटीसी के ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल के मुताबिक शनिवार शाम तक 12491 मौर ध्वज एक्सप्रेस में तीन दिसंबर को 69,, 10 दिसंबर को 54, 17 दिसंबर को 70, 24 दिसंबर को 51, 31 दिसंबर को 50 , 12331 हिमगिरी एक्सप्रेस में 10 दिसंबर को 42, 13 को 31, 16 को 52, 17 को 44, 20 को 28, 13151 सियालदह एक्सप्रेस में 10 दिसंबर को 23 वेटिंग, 11 को
27, 12 को 15, 13 को 31, 14 को 10, 12357 दुर्गियाना एक्सप्रेस में 10 दिसंबर को 43, 13 को 30, 17 को 35, 20 को 20, 13005 हावड़ा अमृतसर पंजाब मेल में 10 दिसंबर को 81, 11 को 71, 12 को 43, 13 को 41 वेटिंग दिखा रहा था।
ट्रेन में लोको पायलटों को दी फॉग डिवाइस: कोहरे की वजह से ट्रेनों का संचालन मुश्किल हो जाता है। लिहाजा, रेल प्रशासन की तरफ से लोको पायलटों को एंटी फॉग डिवाइस दी जा रही हैं, ताकि लोको पायलटों को सिग्नल पता करने में आसानी हो सके। इज्जतनगर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि मंडल में करीब 200 डिवाइस बीते दिनों लोको पायलटों को दी गई हैं।
ये भी पढ़ें - बरेली: सामूहिक विवाह समारोह आज