काशीपुर: तंत्र-मंत्र पर भरोसा और अंधविश्वास में पड़े परिवार ने ले ली दो बेटियों की जान

काशीपुर, अमृत विचार। अंधविश्वसास में पड़े पिता ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर दो बेटियों की हत्या कर दी। सूचना पर सीओ वंदना वर्मा, कोतवाल मनोज रतूड़ी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
इस दौरान पुलिस को मौके से कुछ तंत्र मंत्र के साक्ष्य भी मिले। पुलिस ने पिता सहित परिवार के पांच लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। उधर पैनल व वीडियोंग्राफी के माध्यम से दोनों युवतियों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। घटना की जांच के लिए फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया।
काशीपुर के वार्ड 12 लक्ष्मीपुर पट्टी के मौहल्ला खालिक कॉलोनी निवासी अलीहसन के एक घर में उसकी दो पुत्रियां फरहीन (19) व यासमीन (11) बर्ष के शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही सीओ वंदना वर्मा पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा मौके पर निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस ने घर के लोगों तथा पड़ोसियों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पता चला कि अली हसन का परिवार तंत्र मंत्र पर विश्वास करता था। साथ ही आसपास के लोगों से कोई बोलचाल भी नहीं रखता था।
जानकारी के अनुसार अली हसन की चार पुत्रियां व तीन पुत्र हैं। बताया जा रहा है कि पिछले पांच दिन से अली हसन के घर से रात में चीखने चिल्लाने की आवाज आ रही थी। शनिवार को घर का दरवाजा खुला हुआ था और अली हसन की पत्नी व अन्य लोग रोते हुए लोगों को दिखे। जिसके बाद लोगों को घटना की जानकारी हुई। मौके पर पहुंचे एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध है और परिवार अंधविश्वास के चक्कर में था।
प्रथम दृष्टया इन हत्याओं के पीछे प्रारंभिक जांच में तंत्र मंत्र की संभावना भी दिखाई दे रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा। पुलिस को मौके से कटा हुआ मुर्गा, कुछ पैसे व खून के निशान भी मिले हैं। पुलिस ने मृतक युवतियों के पिता सहित परिवार के पांच लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। उधर बताया जा रहा है कि छोटी बेटी यासमीन की मौत तीन दिन पूर्व ही हो चुकी थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।