गाजा से 105 लोगों को लेकर मास्को पहुंचा रूसी विमान, 55 बच्चे भी शामिल
By Priya
On
मास्को। गाजा पट्टी से निकाले गए 105 रूसियों और उनके रिश्तेदारों को लेकर एक विमान रूस की राजधानी मास्को के बाहर डोमोडेडोवो हवाई अड्डे पर उतरा है। रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने टेलीग्राम पर यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने कहा, “आपातकालीन मंत्रालय का विमान डोमोडेडोवो हवाई अड्डे पर उतरा है... विमान में 105 रूसी और उनके परिवारों के सदस्य हैं, जिनमें गाजा से निकाले गए 55 बच्चे भी शामिल हैं... कुल मिलाकर, 360 से अधिक बच्चों सहित 760 से अधिक लोगों को पहले ही वनत पहुंचाया जा चुका है।”
मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि देशवासियों को सहायता पहुंचाने का कार्य रूसी विदेश मंत्रालय और अंतरराष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा संगठन के प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त रूप से जारी है।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: खड़े ट्रक में घुसी बाइक युवक की मौत, मचा कोहराम