बरेली: बाग में बच्चे के हाथ-पैर बांधकर तीन लोगों ने किया कुकर्म

घर से बाइक से घुमाने के बहाने लेकर गया था एक युवक

बरेली: बाग में बच्चे के हाथ-पैर बांधकर तीन लोगों ने किया कुकर्म

बरेली/आंवला, अमृत विचार : घर से बाइक से घुमाने के बहाने ले जाकर नौ साल के बच्चे से तीन लोगों ने कुकर्म किया। काफी देर तक जब बच्चा घर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश की तो वह खून से लथपथ मिला। बच्चे के चाचा ने एक नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी लेकिन पुलिस ने सिर्फ एक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। एक मोहल्ला निवासी युवक ने बताया कि गुरुवार दोपहर एक बजे उनका नौ साल का भतीजा भतीजा घर के बाहर खेल रहा था।

इसी दौरान मोहल्ले का एक व्यक्ति बाइक पर घुमाने के बहाने उसे अपने साथ ले गया। आरोपी के साथ उसके दो साथी बच्चे को भाग में ले गए और उसके हाथ-पैर बांधकर कुकर्म किया। काफी देर तक भतीजे को बाग में ही रखा। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे तो रात करीब 10 बजे भतीजा खून से लथपथ सावरी चौक पर बदहवास हालत में मिला।

उसने बताया कि उन लोगों ने उसके साथ मारपीट की और किसी को बताने पर परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी। जब परिजन आराेपी के घर शिकायत करने गए तो वह गाली गलौज कर तमंचा ले आया और खामोशी से घर बैठने की धमकी दी।

परिवार शुक्रवार को बच्चे के साथ थाने पहुंचा और शिकायत की। इंस्पेक्टर आंवला राजकुमार शर्मा ने बताया कि उवैस उर्फ पोका निवासी मोहल्ला खेड़ा, सुनहरी मस्जिद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बच्चे का मेडिकल कराया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें - बरेली: जरूरत पर कैसे मिलेगी ऑक्सीजन जब प्लांट ही नहीं हो पाते संचालित