बरेली: तांगा चला रहे चाचा हेलमेट लगाकर कर रहे लोगों को जागरुक, छोटे-छोटे बच्चे बनाते हैं मजाक

बरेली: तांगा चला रहे चाचा हेलमेट लगाकर कर रहे लोगों को जागरुक, छोटे-छोटे बच्चे बनाते हैं मजाक

बरेली, अमृत विचार। देश में कई लोग दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाते हैं। अगर लोग यातयात के नियमों का पालन करें और हेलमेट लगाकर दोपहिया वाहन को चलाएं तो हादसे होने की संभावना कम हो जाती है। लेकिन वह यातायात के नियमों को तोड़कर अपनी जान जोखिम में डाल हेलमेट का उपयोग नहीं कर रहे हैं। वहीं एक 65 साल के बुजुर्ग जो कि तांगा चलाते हैं हेलमेट लगाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

बता दें नवंबर महीना यातायात के रूप में मनाया जाता है। लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस प्रशासन जागरूकता रैली निकाल रहा है।

वहीं आंवला के राजपुर कला के रहने वाले 65 वर्षीय राधेश्याम सिंह यादव पिछले 6 महीने से तांगे को हेलमेट लगाकर चला रहे हैं। वह हेलमेट इसलिए लगाते हैं ताकि लोग हेलमेट लगाकर वाहन चलाएं और अपनी जान सुरक्षित रख सकें। वहीं ये करने के चलते गांव के बच्चे उनकी मजाक भी बनाते हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने हेलमेट लगाना नहीं छोड़ा।

ये भी पढे़ं- बरेली: बेटी होने पर ससुरालियों ने घर से निकाला, दहेज में बुलेट और पांच लाख की डिमांड