मुरादाबाद : खोजे जाएंगे सक्रिय क्षयरोगी, 5 दिसंबर तक चलेगा अभियान

अपने कार्यकाल से मुख्य चिकित्साधिकारी डा. कुलदीप सिंह ने दिखाई हरी झंडी

मुरादाबाद : खोजे जाएंगे सक्रिय क्षयरोगी, 5 दिसंबर तक चलेगा अभियान

सक्रिय टीबी मरीज खोज अभियान का हरी झंडी दिखाकर रवाना करते मुख्य चिकित्साधिकारी डा. कुलदीप सिंह

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. कुलदीप सिंह ने गुरुवार को अपने कार्यालय से दस दिवसीय सक्रिय टीबी रोगी खोज अभियान का आरंभ हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के संकल्प के अनुसार भारत को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त बनाया जाना है। इसलिए विभाग इस संबंध में घर-घर जाकर टीबी के रोगियों की खोज करने का एक विस्तृत कार्यक्रम चल रहा है। इसमें उन्होंने जनसमुदाय से सहयोग प्रदान करने और दो हफ्ते से अधिक की खांसी होने पर स्वयं किसी भी सरकारी या गैर सरकारी अस्पताल में आकर टीबी की जांच करने की अपील की।  

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एनके कुरैचया ने बताया कि 23 नवंबर  से 5 दिसंबर तक 10 दिवसीय टीबी रोग खोजी अभियान जिले में चलेगा। जिसमें जनपद की 20% जनसंख्या में टीबी के लक्षण खोजने के लिए टीमें घर-घर जाएंगी। यह टीमें लक्षणों के आधार पर संदिग्ध टीबी रोगियों की पहचान करेगी और उनकी टीबी संबंधित जांच सुनिश्चित की जाएगी। जांच में टीबी रोग की पुष्टि होने पर रोगी का उपचार 24 घंटे के अंदर शुरू कर दिया जाएगा।

जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मोहम्मद जावेद ने बताया कि जनपद में 335 टीम में लगाई गई हैं जो विभिन्न 10 कार्य दिवसों में 1,67,5 00 घरों में जाकर टीबी की स्क्रीनिंग करेंगी। टीमों का सपोर्टिव सुपरविजन करने के लिए 67 सुपरवाइजर लगाए गए हैं। जो टीमो की कार्य प्रणाली की गुणवत्ता बनाए रखने में सहयोग प्रदान करेंगे। 
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील दोहरे, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव बेलवाल प्रमोद कुमार, डॉ पीतांबर सिंह, डॉ राजीव शर्मा, डॉ नरेन्द्र कुमार, मनोज कुमार,गजेंद्र सिंह, अमित भटनागर, निखिल प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : जाम-दुर्घटनाएं रोकने और सुरक्षा देने को पुलिस ने बनाई व्यवस्था, जानिए...

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे