रफ्तार पर लगेगी लगाम: हादसे के बाद जागी पुलिस, जी-20 तिराहे से शहीद पथ तक होगी बैरिकेडिंग

रफ्तार पर लगेगी लगाम: हादसे के बाद जागी पुलिस, जी-20 तिराहे से शहीद पथ तक होगी बैरिकेडिंग

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में पीपीएस महिला अधिकारी के बेटे की मौत के बाद पुलिस-हरकत में आई। तेज वाहनों की रफ्तार और स्टंटबाजी पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने रणनीति तैयार कर ली है। इस रणनीति के तहत जी-20 तिराहे से शहीद पथ तक जगह-जगह बंदिशे होगी। चौराहे से करीब सात किलोमीटर के दायरे शहीद पथ तक बैरिकेडिंग लगाई जाएगी। ताकि, तेज रफ्तार के कहर से लोगों की जिंदगी को बचाया जा सके।

हादसे के बाद हरकत में आई पुलिस
खासतौर पर गोमतीनगर विस्तार थानाक्षेत्र अन्तर्गत जी-20 तिराहे से शहीद पथ तक लोग यातायात नियमों की अवहेलना करते दिखाई पड़ते हैं। जिसका खामियाजा, 2017 बैच की पीपीएस अधिकारी श्वेता श्रीवास्तव और उनके परिवार को सारी उम्र उठाना पड़ रहा है। महिला अधिकारी के बेटे की मौत कारण तेज रफ्तार में दौड़ रही एसयूवी थी। नामिश को एसयूवी से रौंदने वाले आरोपित सार्थक सिंह और देवश्री 150 किमी की रफ्तार में गाड़ी चला रहे थे। सन्नाटी रोड में आरोपित यह देखने की मंशा से रेस भर रहे थे कि कौन तेज गाड़ी चला सकता है। हालांकि, इस हादसे ने ट्रैफिक कंट्रोल किए जाने वाले पुलिस के तमाम दावों को आईना दिखा दिया है। 

सात किमी तक होगी जगह-जगह बंदिशे
डीसीपी पूर्वी आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक, जी-20 तिराहे से शहीद पथ तक सात किलोमीटर के दायरे में बैकेडिंग लगाई जाएगी। तेज वाहनों की रफ्तार और स्टंटबाजी पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने रणनीति तैयार ली। इसके साथ ही चौराहे से लेकर शहीद पथ तक पुलिस की पिकेट तैनात की गई। जो सिर्फ स्टंटबाजों और ट्रैफिक नियमों वालों पर सख्त कार्रवाई करेगी। हालांकि, पीपीएस अधिकारी के बेटे की मौत के बाद पुलिस ने इस मार्ग पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी है।

आईटीएमएस तकनीकी होगी मददगार
शहर में गाड़ी की तेज रफ्तार पर लगाम कसने के लिए आईटीएमएस (इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) पुलिस के लिए मददगार साबित होगा। ट्रैफिक पुलिस के साथ स्थानीय पुलिस भी तेज रफ्तार वाहन चलाने वाले लोगों को ट्रैस कर उन पर कार्रवाई करेगा। डीसीपी पूर्वी आशीष ने बताया कि तेज रफ्तार भरने वाले वाहन चालकों और सड़क पर स्टंटबाजी करने वाले लोगों की वाहन सीज किए जाएंगे। इसके अलावा लापरवाही से गाड़ी चलाने वालों का लाइसेंस भी निरस्त किया जा सका है। ट्रैफिक नियमों को दरकिनार कर रफ्तार भरने वाले वाहन चालकों पर आईटीएमएस के माध्यम से निगरानी की जाएगी।

ये भी पढ़ें -Video - एडिशनल एसपी के बेटे की मौत के 24 घंटे बाद स्कूली ड्रेस में पहुंचे स्टंटबाज, गाड़ियां सीज