शाहजहांपुर: पानी के गहरे गड्ढे में डूबकर व्यक्ति की मौत, परिवार में मचा कोहराम

शाहजहांपुर: पानी के गहरे गड्ढे में डूबकर व्यक्ति की मौत, परिवार में मचा कोहराम

शाहजहांपुर, अमृत विचार। जलालाबाद क्षेत्र के गांव रैपुरा के पास स्टेट हाईवे के किनारे पानी के गहरे गड्ढे में डूबकर एक नाई की मौत हो गई। जलालाबाद क्षेत्र के धीयरपूरा, रौलीबौरी,गंगा देवी ने बताया कि उसके पति सुबह लगभग सात बजे घर से निकले थे और दस बजे गांव के लोगों द्वारा बताया गया कि कोला मिर्जापुर मार्ग पर गांव रैपुर के पास  गहरे पानी से भरे गढ्ढे में एक लाश को देखा गया है ,देखते ही राहगीरों की वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। 

थोड़ी देर बाद किसी ने बताया की डूबा हुआ व्यक्ति ग्राम धीयरपुर का वीरपाल उर्फ पौवा नाई है । जिसकी कोला मोड पर बाल कटिंग का खोखा रखा हुआ है और लोगों के बाल कटिंग करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। इतना सुनके पैरों तले से जमीन खिसक गई जैसे ही इसकी सूचना परिजनों को लगी तो वह दौड़ते हुए वहां पहुंचे और उन्होंने उतराते हुए वीरपाल पुत्र श्याम बिहारी उम्र 50 वर्ष को बाहर निकाला, तो उन्हें कुछ सांस जैसी चलती हुई मालूम हुई। 

परिजन तत्काल उसको लेकर  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद पहुंचे जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद वीरपाल उर्फ पौवा को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया और नाते रिश्तेदार एकत्र हो गए। वहीं परिजनों ने पुलिस को शव पोस्टमार्टम करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है मृतक अपने पीछे पत्नी गंगा देवी के अलावा चार बेटी और दो बेटे छोड़ गया है।

ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: राजकीय कॉलेजों में भी रखे जाएंगे विषयवार संविदा शिक्षक

 

 

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें