पीलीभीत: बेनी चौधरी में हादसे के बाद दो पक्षों में मारपीट और पथराव, फोर्स तैनात..जानिए मामला

पीलीभीत: बेनी चौधरी में हादसे के बाद दो पक्षों में मारपीट और पथराव, फोर्स तैनात..जानिए मामला

पीलीभीत, अमृत विचार। मामूली हादसे के बाद मिश्रित आबादी क्षेत्र मोहल्ला बेनी चौधरी में दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद पथराव हो गया। जिसमें दोनों तरफ से एक दूसरे पर हमला कर पत्थर बरसाए गए। कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए और लोगों को चोटें आई। 

घटना सोमवार दोपहर करीब दो बजे की है। बताते हैं कि मोहल्ला बेनी चौधरी निवासी रिमझिम पत्नी रामबाबू काम निपटाकर घर की तरफ जा रही थी। मोहल्ले के ही यूनुस के परिवार में निकाह कार्यक्रम था। जिसे लेकर तैयारियां चल रही थी। इस बीच यूनुस के परिवार का कोई सदस्य टाटा लोडर से सामान लेकर आ रहा था। आरोप है कि लोडर  तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए आया और रिमझिम को टक्कर मार दी। इसके बाद वाहन ठीक से चलाने को कहा तो कहासुनी हो गई। फिर लोडर लेकर उसका चालक चला गया।  

हादसे का पता चलने पर रामबाबू दूसरे पक्ष के घर गए और नाराजगी जताई। इसके बाद मामला तूल पकड़ गया और दोनों के बीच मारपीट होने लगी। कुछ ही देर में लोग जमा हो गए और एक दूसरे पर हमला करने लगे। दोनों के अलग-अलग समुदाय से जुड़ा होने पर मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश भी कर डाली। झगड़ा शांत होने के बाद बढ़ता चला गया और फिर पथराव होने लगा।  दोनों ने एक दूसरे पर पथराव किया। जिसमें एक कार समेत दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। दोनों ओर से आठ लोगों को चोट आई। 

सूचना पर सीओ सिटी अंशु जैन, कोतवाल नरेश त्यागी, इंस्पेक्टर सुनगढ़ी संजीव शुक्ला पुलिस बल पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों से करीब छह लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया। इसके बाद लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। तनाव को देखते हुए फोर्स की तैनाती कर दी गई। पुलिस मामले में कार्रवाई में जुट गई है।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: खुल गया टाइगर रिजर्व, अब करिए जंगल और चूका बीच की सैर..बाघ के दीदार!