बरेली: बच्चों की जान जोखिम में डालकर दौड़ा रहे अनफिट स्कूली वाहन, दो दिन में 41 का चालान
स्कूल संचालकों को नोटिस देकर वाहन ठीक कराने के निर्देश, मंडल में 102 वाहनों पर कार्रवाई
बरेली, अमृत विचार : नियमों को ताक रखकर स्कूल वाहनों का संचालन किया जा रहा है। दो दिन चले अभियान में बरेली में ऐसे 41 वाहनों पर कार्रवाई की गई, जबकि पूरे मंडल में कुल 102 वाहनों के चालान किए गए। मामले में स्कूल संचालकों को नोटिस देकर वाहनों को ठीक कराने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें - बरेली: भाभी की गालियों से पत्नी और मां परेशान, शिकायत पर भाई ने जमकर पीटा
शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अनफिट स्कूल वाहन दौड़ रहे हैं, जो बच्चों को घर से स्कूल लाने और ले जाने के काम में लगे हैं। ऐसे वाहनों पर कार्रवाई करने के लिए आरटीओ प्रवर्तन दिनेश कुमार सिंह ने अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। शुक्रवार और शनिवार को चलाए गए अभियान में कुल 347 वाहनों को चेक किया गया।
ओवरलोड और अनफिट मिलने पर बरेली में 41, बदायूं में 24, पीलीभीत में 13, शाहजहांपुर में 24 स्कूली वाहनों के चालान किए गए। आरटीओ प्रवर्तन ने बताया कि स्कूली वाहनों के खिलाफ लगातार चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। स्कूल संचालकों को भी नोटिस देकर वाहन ठीक कराने को कहा जा रहा है।
ये भी पढ़ें - बरेली: प्रेम संबंधों के शक में की थी महिला की हत्या, पुलिस ने आरोपी पति को भेजा जेल